दिल्ली से भागकर जबलपुर आई दो किशोरिया, मास्क चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली

Avatar
Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने दिल्ली से भागकर आई दो नाबालिग लड़कियों को चैकिंग के दौरान पकड़ा है, दोनो ही किशोरियां दिल्ली के आदर्श नगर की रहने वाली है जो कि अपने घर मे बिना किसी को बताए जबलपुर आ गई थी, पुलिस ने किशोरियों के परिवार वालो को सूचना दे दी है, सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि रविवार को सर्किट हाउस चौराहे के पास जब कोरोना प्रोटोकॉल की पुलिस चैकिंग कर रही थी तभी पुलिस ने पैदल जा रहीं दो किशोरियों से मास्क ना लगाने की वजह पूछी तो वह चुप रहते हुए वहाँ से जाने लगी पुलिस को संदेह हुआ तो दोनो किशोरियों को साथ मे थाने ले आई, पूछताछ में किशोरियां ने बताया कि वह दिल्ली की रहने वाली है और घर से बिना बताए जबलपुर ट्रेन में बैठकर आ गयीं है, जिनकी रिपोर्ट पीडि़त माता-पिता ने दिल्ली में दर्ज भी करवाई थी, सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों को शेल्टर होम में रखा है।

यह भी पढ़े.. पबजी खेल खेल के मानसिक विक्षिप्त हो चुका युवक चलती बस के नीचे लेटा..

सिविल लाइन प्रभारी महेन्द्र मिश्रा के मुताबिक चैकिेंग के दौरान दो किशोरियों पैदल जा रही थी जिन्हें रोककर मास्क के लिए पूछा था, दोनों से पूछताछ के दौरान पुलिस को शक हुआ तो दोनों के घर का पता पूछा गया लेकिन किशोरियां बगलें झांकने लगीं। जिसके बाद दोनों को थाने में जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह दिल्ली के आदर्श नगर की रहवासी है और यहां अपनी मर्जी से घूमने आ गयीं है, किशोरियों के द्वारा दी गई जानकारी के बाद जबलपुर पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने जबलपुर पुलिस को जानकारी दी कि दोनों के अपहरण का मामला थाने में पीडि़त माता-पिता ने दर्ज करवाया है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur