Jabalpur News: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 30 जनवरी को मध्यप्रदेश के जबलपुर आने वाले हैं। जहां जिले को बड़ी सौगात देंगे। बता दें केंद्रीय मंत्री 2367 करोड़ रुपए की 9 योजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित कई केन्द्रीय मंत्री भी उपस्थित रहेगें। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कार्यक्रम वेटनरी कॉलेज मैदान में होगा। पहली बार आमजन को राज्य सरकार ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया है।
कई सड़को का होगा उन्नयन कार्य
आपको बता दें एनएच 539 के टीकमगढ़-झांसी सड़क पर स्थित जामनी नदी पर पुल का निर्माण कार्य, चंदिया घाटी से कटनी बायपास तक दो लेन सड़क उन्नयन कार्य और एनएच-339 के बमीठा से खुजराहो हिस्से को चार लेन चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में गुलगंज बाईपास से बरना नदी तक दो लेन सड़क उन्नयन कार्य, बरना नदी से केन नदी तक दो लेन सड़क निर्माण, शहडोल से सागर टोला तक दो लेन सड़क उन्नयन कार्य, एनएच-44 के अंतर्गत ललितपुर-सागर-लखनादौन खंड में कुल 23 वाया यूपी पुल होगा। जबकि एनएच-44 के सुकतारा, खुरई और खवासा के कुल तीन फुट ओवर ब्रिज का निर्माण और बंजारी घाटी एनएच-44 पर दो ब्लैक स्पाट का सुधार कार्य होगा।
आमजन को भी किया गया आमंत्रित
कार्यक्रम में नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र खटीक, केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग, राकेश सिंह लोक निर्माण मंत्री, उदय प्रताप सिंह परिवहन मंत्री मध्य प्रदेश सहित कई नेता शामिल होंगे। जबलपुर जिला प्रशासन इस कार्यक्रम के लिए 25 हजार लोगों को घर-घर जाकर आमंत्रित किया है। इसके लिए प्रशासन एक सप्ताह से तैयारी में जुटा हुआ है। जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना का कहना है कि अभी तक वीआईपी लोगों को आमंत्रण दिया जाता था, लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है कि आमजन को भी बुलाया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि करीब 15 से 20 हजार लोग कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट