जब कलेक्टर ने जमीन पर बैठ छात्राओं के साथ खाया खाना, फिल्म दिखाने का भी किया वादा

Published on -
When-the-collector-ate-on-the-ground-and-ate-dinner-with-the-students

जबलपुर

शनिवार को जबलपुर कलेक्टर औचक निरीक्षण करने आदिवासी कन्या आश्रम गांधीग्राम छात्रावास पहुंचे। यहां उन्होंने बच्चों के साथ ना सिर्फ मुलाकात की बल्कि जमीन पर बैठकर भोजन भी किया। इसके साथ ही उन्होंने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि छात्रावास की सभी छात्राओं को फिल्म सिम्बा दिखाई जाए।  कलेक्टर की इस सादगी की हर कोई तारीफ कर रहा है। साथ ही बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन करने वाला उनका फोटो भी अब तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, शनिवार को कलेक्टर अभिषेक सिंह औचक निरीक्षण के लिए आदिवासी कन्या आश्रम गांधीग्राम छात्रावास पहुंचे। छात्रावास में सुंदर बगीचे, किचन गार्डन, साफ सफाई सहित तमाम व्यवस्थाएं देखकर उन्होंने छात्राओं, छात्रावास अधीक्षक, वॉर्डन सहित अन्य स्टाफ की काफी प्रशंसा की।  इसके बाद उन्होंने छात्राओं के साथ चर्चा की और  फिर उनके साथ ही जमीन पर बैठकर दोपहर का भोजन किया। इस दौरान छात्राओं ने उनसे फिल्म सिम्बा दिखाने की इच्छा जताई। इस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी छात्राओं को सिनेमाघर ले जाकर फिल्म सिम्बा दिखाई जाए।  इसके अलावा कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस के लिए छात्रावास को प्रशस्ति पत्र, 11 हजार रुपए नगद पुरस्कार और छात्राओं को नई यूनिफॉर्म देने के भी निर्देश दिए। अब शहरभर में कलेक्टर के इस निराले अंदाज की चर्चा है। हर कोई उनकी सादगी और सहजपन के लिए उनकी तारीफ कर रहा है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News