जब बमों से भरी Explosive वेन में उठी चिंगारी

Avatar
Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर के खमरिया में उस वक़्त बड़ा हादसा टल गया जब गुरुवार की दोपहर जब खमरिया से विस्फोटक सामग्री लेकर लांग प्रूफ रेंज (एलपीआर) जा रही एक एक्सप्लोसिव वेन के ड्रायवर केबिन में आग लग गई। यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी बताई जा रही है। गनीमत कि कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाया। समय रहते हादसे पर काबू पा लिया गया। वाहन एलपीआर के लिए जा रहा था। इस घटना में किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें… प्रेमिका की बहन से नाराज प्रेमी ने की ऐसी हरकत की पुलिस को करना पड़ा गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि खमरिया के एक्सप्लोसिव वैन एमपी 20 एमएफ 4295 फिलिंग-5 से बम बीएमपी-2 का प्रूफ सेम्पल लेकर लांग प्रूफ रेंज (एलपीआर) परीक्षण के लिए जा रहा था। इसी दौरान कुछ दूर आगे जाने पर अचानक ड्रायवर को कुछ जलने की बदबू आई, गाड़ी में बम लोड थे और ड्राइवर को अंदाजा था कि जरा सी गलती कितनी भारी पड़ सकती है, ड्राइवर ने फौरन वाहन को सड़क किनारे खड़ा करके देखा तो उसे वायरिंग शार्ट होने की वजह से धुंआ उठता दिखाई दिया। लिहाजा उसने तत्काल फायर ब्रिगेड को काल किया और वाहन में रखे फायर-फाइटर से धुंए वाली जगह पर स्प्रे करना प्रारंभ कर दिया। ड्रायवर की सूझबूझ से चंद सेकेंड मेंं ही आग और चिंगारियां समाप्त हो गईं। घटना की जानकारी तुरंत फैक्ट्री प्रबंधन को दी गई ताकि घटना से निपटने तुरंत इंतजाम किए जा सके, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur