महिला कलर्क रिश्वत लेते चढ़ी लोकायुक्त के हत्थे, टीम देखते ही रुपए फेंककर भागी, देखिए वीडियो

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर स्थित गोरखपुर तहसीलदार कार्यालय में गुरुवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब लोकायुक्त की टीम ने नामातरंण के लिए दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए महिला क्लर्क शोभा गुप्ता को रंगे हाथ पकड़ लिया, लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही रुपए फेंककर महिला क्लर्क शोभा गुप्ता ने दौड़ लगा दी, जिसे वहां मौजूद टीम ने पीछा करते हुए पकड़ लिया।

इंदौर में क्राइम ब्रांच का राशन माफियाओं पर शिकंजा, 4 लाख से ज्यादा के चावल जब्त

काफी समय से शिकायत मिल रही थी की गोरखपुर तहसीलदार कार्यालय में पदस्थ महिला क्लर्क शोभा गुप्ता द्वारा एक दलाल किशन श्रीवास्तव के माध्यम से भवन नामांतरण से लेकर अन्य कार्यो के लिए रिश्वत ली जा रही है। ऐसे ही एक आवेदक उत्कर्ष उपाध्याय ने भवन नामांतरण के लिए आवेदन किया, जिस पर महिला क्लर्क शोभा गुप्ता ने काम को टाला और फिर दलाल किशन श्रीवास्तव के माध्यम से रिश्वत की मांग की, पहले तो उत्कर्ष उपाध्याय ने रिश्वत देने से मना कर दिया जिस पर शोभा गुप्ता ने काम को रोक ही दिया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur