झाबुआ कलेक्टर बोले-CM Helpline की लम्बी शिकायतों का शत-प्रतिशत करें निराकरण

Pooja Khodani
Published on -

झाबुआ, विजय शर्मा। मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल (CM Helpline Portal) पर दर्ज शिकयतों (Complaints) का शत प्रतिशत निराकरण करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही तथा बर्दाश्त नहीं की जावेगी। यह निर्देश कलेक्टर रोहित सिंह ने (Collector Rohit Singh) सोमवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये।

रोहित सिंह ने मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल पर विभिन्न स्तरों पर दर्ज शिकायतों की विभागवार समीक्षा की और अधिकारियों से कहा है कि वे इन शिकायतों के निराकरण में सर्वोच्च प्राथमिकता दें। रोहित सिंह ने इस बैठक में जन सुनवाई के लम्बित आवेदन पत्रों की विभागवार सघन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आगामी एक सप्ताह में लम्बित आवेदन पत्रों का शत प्रतिशत निराकरण करें। रोहित सिंह ने विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण के कार्य की प्रगति की समीक्षा की और दुकानों के निरीक्षण न करने पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। इन अधिकारियों को दुकानों का निरीक्षण न करने तथा कार्य में लापरवाही बरतनें पर शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। रोहित सिंह ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उचित मूल्य दुकानदारों की समीक्षा बैठक आयोजित करें और आधार सिडिंग के कार्य की समीक्षा कर उसमें और अधिक प्रगति लावें। रोहित सिंह ने कहा कि उचित मूल्य दुकानें समय पर खुलें और खाद्यान का वितरण होना चाहिये। इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिले इस बात का विशेष ध्यान रखें। रोहित सिंह ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे जिले में उचित मूल्य की दुकानें बन्द पाई जाने पर दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके लिये अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करें।

रोहित सिंह ने नगर में सड़कों की खराब स्थिति होने पर नाराजगी जाहिर की और मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देश दिये हैं कि वे नगर में तथा 10 किलोमीटर के क्षेत्र में खराब सड़कें हैं उन पर पैंच वर्क का कार्य तत्काल कराए ताकि आम जनता को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे़। रोहित सिंह ने सहायक संचालक उद्यानिकी को कार्य में लापरवाही बरतनें पर शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर रोहित सिंह ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये किये गए कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और कार्य संतोषप्रत नहीं पाए जाने पर रामा, मेघनगर तथा थांदला के नायब तहसीलदार को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला, उप संचालक पशु चिकित्सा, बीएमओ थांदला, बीएमओ राणापुर को भी कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। रोहित सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला को भी कार्य संतोषप्रद न पाए जाने पर पत्र जारी करने के निर्देश दिये। रोहित सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे सौंपे गये कार्य में शतप्रतिशत सुधार करें। रोहित सिंह ने अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को निर्देश दिये हैं कि वे अनुभाग स्तर पर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें। साथ ही कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के कार्य की भी समीक्षा करें।
कलेक्टर रोहित सिंह ने उच्च न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे इन प्रकरणों में शासन का पक्ष रखें। रोहित सिंह ने वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत किये गए कार्य की प्रगति की जनपद पंचायतवार सघन समीक्षा की और इस कार्य में और अधिक प्रगति लाने के निर्देश दिये। रोहित सिंह ने सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को 2 सितम्बर को वन अधिकार अधिनियम की प्रगति की समीक्षा बैठक रखने के निर्देश दिये।इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला जे.एस. बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एम.एल.मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्री एल.एन. गर्ग ज्योति परते, प्रीति संघवी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News