MP Development Work: मध्य प्रदेश को आज फिर से करोड़ों की सौगात मिलेगी। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक बार फिर से जिलों को बड़ी सौगात देंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झाबुआ पहुंच चुके हैं। हलमा महोत्सव में शामिल होने के साथ ही जिलों को करोड़ों के विकास कार्य की सौगात देंगे और लोकार्पण और शिलान्यास सभा में शामिल रहेंगे।
वहीं आम सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 2:40 सीहोर पहुंचेंगे और झाबुआ जिले की विकास यात्रा का समापन करेंगे। सीएम शिवराज कई विकास कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ ही करोड़ो की सौगात आम जनता को देंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिदपुर में आयोजित विकास ऐसा कार्यक्रम में कुल 1123 करोड़ रुपए की लागत से कई निर्माण कार्य का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया था।
सीएम ने झाबुआ में आयोजित ‘हलमा उत्सव’ एवं विकास यात्रा के समापन समारोह में जिले के ₹26 करोड़ 17 लाख 16 हजार लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं ₹245 करोड़ 79 लाख 93 हजार लागत से विभिन्न विकास निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। सीएम ने कहा कि आज झाबुआ जिले के हाथीपांवा में परमार्थ की परंपरा “हलमा” में गैती चलाकर श्रमदान किया। गैती सृजन का प्रतीक है। गैती चलाकर अद्भुत आनंद की अनुभूति हुई। हलमा एक अद्भुत पंरपरा है।
जनजातीय समाज अपनी ‘हलमा’ परंपरा के अंतर्गत जल संरक्षण और पर्यावरण बचाने का कार्य कर रहा है। आपने हाथीपावा पहाड़ी को हरा भरा करने का भी संकल्प लिया है। आपके द्वारा किए जा रहे इन अद्भुत कार्यों के लिए मैं आपको प्रणाम करता हूं। सीएम ने कहा जनजातीय समाज की सामहूकि रूप से कार्य करने की ‘हलमा’ परंपरा आज दुनिया को ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से बचा सकती है।
सीएम ने कहा एक जमाने में जब लोग खेती-बाड़ी और अन्य कार्यों मेंं पिछड़ जाया करते थे, तब लोग मिलकर उनकी मदद करने पहुंच जाते थे। मकान बनाना हो या फिर कुआं खोदना हो। निस्वार्थ भाव से लोग सामूहिक श्रमदान करके मदद करते थे। यही ‘हलमा’ परंपरा है, ‘हलमा’ परंपरा यानि बड़ा परिवार, यही भारत की कल्पना है, ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ । यही है ‘परहित सरिस धर्म नहीं भाई, परपीड़ा सम नहीं अधमाई’ । मैं सचमुच में इस जनजातीय परंपरा को नमन करता हूं।
1123 करोड़ रुपए का शिलान्यास
साथ ही 5.7 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत इंदौख और बड़ोद मार्ग का लोकार्पण किया गया था। शिप्रा नदी पर 112 करोड़ जबकि जल जीवन मिशन के लिए 244 करोड़ और 16 करोड़ की लागत से महिदपुर की पेयजल योजना का शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिदपुर कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी में करीब 750 करोड़ रुपए के विकास कार्य का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। इससे पहले जबलपुर में सीएम शिवराज द्वारा 532 करोड़ रूपए के विकास कार्य की सौगात दी गई थी।
मंत्री ने दी 24 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
इससे पहले ग्राम डोंगर में एक करोड़ रूपए की लागत से हाई स्कूल भवन, ग्राम देसाईखेड़ा एवं ग्राम रेहटवास में 3 लाख 86 हज़ार रूपये की लागत से सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण भी किया। राज्य मंत्री बृजेन्द्र यादव ने ग्राम कुकरेठा में 4 करोड़ 95 लाख रूपए की लागत के कुकरेठा स्टॉप-डेम का शिलान्यास किया है।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेंद्र सिंह यादव ने प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के 16 वें दिन मुंगावली विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में 19 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों की सौग़ात दी।
राज्य मंत्री श्री यादव ने 18 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं 93 लाख 80 हज़ार रुपये की लागत के कार्यों का लोकार्पण किया। लोक-स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने शनिवार को विकास यात्रा में मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में 5 करोड़ 41 लाख से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।