झाबुआ, विजय शर्मा| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Byelection) की तारीखों के एलान से पहले तीखी बयानबाजी का दौर तेज हो गया है| नेताओं की जुबान फिर से फिसलने लगी है। ऐसे में भाषा की मर्यादा तार तार होती नजर आ रही है| मामला झाबुआ जिले (Jhabua District) का है, जहां कांग्रेस विधायक वीरसिंह भूरिया (Veersingh Bhuria) के बोल बिगड़ गए| उन्होंने न सिर्फ विरोधियों के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की, बल्कि अपने ही नेता के लिए अपमानजनक शब्द बोल गए|
दरअसल, थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| एक बैठक में सम्बोधित करते हुए कांग्रेस विधायक आपत्तिजनक टिप्पणी कर बैठे| उन्होंने कहा कि पार्टी के जो विधायक और मंत्री बाइक उनको अब जूते पड़ रहे हैं| वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को 80-85 साल का डोकरा बता दिया|
विधायक ने कहा कि कमलनाथ कि ग्वालियर की रैली देखी, 80-85 साल का डोकरा है कमलनाथ, लेकिन फिर भी इधर उधर जा रहे हैं, उन्होंने 14 किलोमीटर की रैली की है| विधायक ने आगे कहा कि बीजेपी नेता इधर उधर दौड़ रहे दलाली करने के लिए| विधायक ने कहा कि आगामी दिनों में आने वाले समय में क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट रहें| ग्रामीणों की समस्याओं में उनकी मदद करें, स्थानीय समस्याओं को लेकर भी कार्यकर्ता निराकरण के लिए ग्रामीणों के साथ मिलकर काम करें|