पंजाब से मजदूरों को कटनी लाया गया, जांच के बाद भेजा जाएगा गृह जिलों में

कटनी/वंदना तिवारी

रोजगार की तलाश में अलग-अलग राज्यों में गए मजदूर लॉक डाउन के चलते फंस गए हैं जिन्हें वापस लाने के लिए प्रदेश सरकार अब कवायद में जुट गई है। इसी कड़ी में मंगलवार को पंजाब के जालंधर से प्रदेश के 1091 मजदूरों का कटनी लाया गया, जिन्हें बसों के माध्यम से उनके गृह जिला भेजा जाएगा।

बता दें कि मंगलवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन जालंधर से 14 जिलों के 1091 मजदूरों लेकर 1 बजे पहुंची जिसमें कटनी के 585, छतरपुर के 329, पन्ना के 4, ग्वालियर के 41, झांसी के 9, टीकमगढ़ के 32, उमरिया के 2, भिंड के 44, अशोकनगर के10, बालाघाट के 13, होशंगाबाद के1, सागर के 2,दमोह 15 और दतिया जिले के 4 मजदूर शामिल है जिन्हें 36 बसों के माध्यम से उनके घर भेजा गया। इन सभी को उनके संबंधित जिलो में निर्धारित बसों से प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच के पश्चात बिठाकर गंतव्य के लिये रवाना किया गया। कटनी जिले के निवासी श्रमिकों को कटनी से स्क्रीनिंग जांच के पश्चात लोकल बसों से उनके गृहग्राम भेजा गया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने रेल्वे और प्रशासन के अधिकारियों को स्पेशन ट्रेन से कटनी आ रहे श्रमिकों को आवश्यक जांच के पश्चात सुरक्षित रुप से उनके गृह जिलों तक भेजने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News