एसीसी सीमेंट प्लांट से 5 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को मौका

कटनी, अभिषेक दुबे| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) शनिवार को कटनी (Katni) पहुंचे| जहाँ उन्होंने 54 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन तथा लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने कटनी जिले के कैमोर के ग्राम अमेहटा में एसीसी लिमिटेड की नवीन इकाई का भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा इस प्लांट से लगभग 5 हजार लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा, जिसमें 75 प्रतिशत स्थानीय युवा होंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारा उद्देश्य आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण करना हैं। मुझे प्रसन्नता है कि एसीसी के लगभग 2 हजार करोड़ की लागत के प्लांट का आज भूमि-पूजन हो रहा है। मार्च 2022 तक यह प्रोजेक्‍ट पूरा हो जायेगा। सरकार तेज गति से विकास कर रही है। उद्योगों से रोजगार मिलेगा। खेती भी रोजगार सृजित करती है। कटनी जिला माईनिंग की खान है। इस प्लांट से लगभग 5 हजार लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा, जिसमें 75 प्रतिशत स्थानीय युवा होंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News