महासचिव का रेत कारोबारी से डेढ़ लाख की रिश्वत मांगने का AUDIO VIRAL, दी देख लेने की धमकी

Avatar
Published on -
audio-viral-seeking-bribe-on-illegal-sand-mining-in-mp

कटनी।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में दो शख्स द्वारा रेत के अवैध खनन को लेकर बातचीत की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह ऑडियो किसान यूनियन, भारतीय बेरोजगार सेना के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र पटेल और रेत कारोबारी अजय माली उर्फ अन्नू सैनी का है।जिसमें पटेल, माली से डेढ़ लाख रुपये की मांग कर रहे है और न देने पर देख लेने की धमकी दे रहा है।खबर है कि दो दिन पहले   वीरेंद्र पटेल जिले में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन को लेकर  समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आंदोलन की चेतावनी दी थी, लेकिन रविवार को अचानक आंदोलन रद्द कर दिया गया। वीरेंद्र पटेल ने बताया कि तहसीलदार क्षमा सराफ व थाना प्रभारी अंकित मिश्रा मौके पर पहुंचे थे। बातचीत के बाद धरना रद्द किया गया है।वही ऑडियो के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये उनकी आवाज नही है उन्हें जबरन फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। वही रेत कारोबारी ने पैसे लेने की बात कही है।हालांकि ऑडियो को लेकर कोई भी स्प्ष्ट बातनही कर रहा है। सोशल मीडिया पर ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन 


About Author
Avatar

Mp Breaking News