कटनी| लॉक डाउन के बीच प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का दौर जारी है| इस बीच प्रदेश में लगातार सड़क हादसे भी हो रहे हैं, ताजा मामला मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के कटनी (Katni) से है, जहां स्लीमनाबाद बायपास पर सोमवार दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road accident) हुआ| मजदूरों से भरी बस और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गई| हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। वहीं घटना में ट्रेक्टर में सवार तीन अन्य लोग घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजमार्ग पर आंध्र प्रदेश के हैदराबाद से गोंडा और प्रतापपुर उत्तर प्रदेश के मजदूरों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर से जा टकराई| टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर और ट्रॉली दो हिस्सों में अलग-अलग हो गए। हादसे में ट्रैक्टर चालक राजकुमार भूमिया उम्र 22 वर्ष निवासी गाता खेड़ा बहोरीबंद की रास्ते में मौत हो गई| जबकि ट्रैक्टर में सवार राजेंद्र पिता शंकर भूमिया 20 वर्ष, बल्लू भूमिया पिता छोटे भूमिया, छोटू पिता शिव प्रसाद उम्र 20 वर्ष, धक्का उर्फ राजेंद्र पिता महेश उम्र 30 वर्ष और अन्य दो लोगों को चोटें आई हैं जिन्हें जिला चिकित्सालय अस्पताल में भर्ती किया गया।
बस में सवार लगभग लोगों को कोई चोट नहीं आई है| घटना के बाद बस में सवार मजदूर हाईवे से निकलने वाले ट्रकों में सवार होकर आगे की ओर रवाना हो गए|