Katni News: कटनी जिले के रंगनाथ थाना क्षेत्र के होंडा एजेंसी के पीछे कब्रिस्तान मार्ग के पास रहने वाले 8 वर्षीय बालक का शव कोतवाली थाना क्षेत्र के गाटर घाट में मिला। बच्चे का नाम फैजान बताया जा रहा है, जो एक दिन पहले घर से लापता हुआ था। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। जिसकी सूचना मिलते ही रंगनाथ नगर और कोतवाली थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
घर से अचानक लापता हो गया था बालक
कटनी जिले के सीएसपी विजय प्रताप सिंह के मुताबिक होंडा एजेंसी के पीछे कब्रिस्तान मार्ग के पास रहने वाले जावेद खान का 8 वर्षीय बेटा फैजान कल शाम को ही घर से अचानक गायब हो गया था। परिवारजनों ने जिसके बाद रंगनाथ नगर थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बच्चे की खोजबीन में पुलिस बल लगातार लगी हुई थी, लेकिन आज उसकी लाश बरामद की गई।
बच्चे के सिर पर चोट के निशान
अब तक पुलिस बच्चे के लापता होने की वजह का पता नहीं लगा पाई है। लेकिन जांच जारी है। 8 वर्षीय फैजान का गाटर घाट नदी किनारे मिला। बालक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
कटनी से अभिषेक दुबे की रिपोर्ट