कटनी, अभिषेक दुबे। जिले में लम्बे समय से चल रहे आईपीएल (IPL) क्रिकेट ऑनलाइन सट्टा की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने इसे घेराबंदी कर पकड़ा है। इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है साथ ही 30 हज़ार नगदी, 23 लाख रुपए का लेखा जोखा और टीवी व कई मोबाइल फोन जब्त हुए है।
BRTS लेन में दो छात्रों को गाड़ी चलाना पड़ा भारी, पुलिस से एक घंटे की बहस के बाद कटा 5 हजार का चालन
कोतवाली के थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिरों से सूचना मिली कि नई बस्ती स्थित सुरीली रेस्टोरेंट के एक रूम में आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा चल रहा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने रेस्टॉरेंट को चारों तरफ से घेरा और वहां गए मौके पर 3 लोग मिले। इनमें से 2 लोग पुलिस को देख भाग निकले वहीं एक सूरज निषाद नाम के एक आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। इसके पास से 30 हज़ार 5 सौ रुपए नगद सहित 23 लाख 72 हज़ार रुपए का आईपीएल सट्टे का लेखा जोखा मिला है। इसी के साथ एक एलईडी टीवी, 8 मोबाइल फोन और एक कंप्यूटर जब्त किया गया है। पुलिस को मोहित कटारिया और और विष्णु चौरसिया के बारे में भी पता चला है जो इस काम में शामिल थे। अब पुलिस इन सभी के खिलाफ सट्टा अधिनियम के तरह कार्रवाई कर रही है।