कटनी के इस पुलिस वाले ने किया जोखिम भरा काम

कटनी।वंदना तिवारी।
पुलिस के जांबाज हवलदार बिजेंद्र तिवारी ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक वन्य प्राणी की जान बचाई। वही उनके द्वारा ऐसा करने पर जनता के बीच कबर बिज्जू वन्य प्राणी को पकड़ने के बाद दहशत खत्म हुई। पकड़ने के बाद बोरे में भरकर जंगल में ले जाकर उसे स्वतंत्र किया गया जोखिम भरा कार्य कर पुलिस वालों ने फिर एक बार अहम भूमिका दिखाई ।

दरअसल, आज संजय नगर में सुबह एक कबर बिज्जू आकर उत्पात कर रहा था कभी नीम के पेड़ में चल रहा था नीम की पेड़ से लोग पत्थर मार रहे थे तो घरों में घुस रहा था घरों में घुसते समय लोग दहशत में आकर घर से बाहर निकल रहे थे कुछ लोग मूकदर्शक बनकर भीड़ लगा रहे थे तभी विजेंद्र तिवारी पुलिस वाले ने जान जोखिम में डालकर उक्त कबर बिच्छू को नितिन खोल के छानी(छत) में ना संसाधन के जनता के सहयोग से तार रस्सी की व्यवस्था करवा कर खतरनाक वन्य प्राणी को जनता के लोगों के भय को दूर करने के लिए बिना किसी बात की परवाह किए बिना सुरक्षित बोरे में पकड़कर सुनसान जंगल में छोड़ा गया नहीं तो संजय नगर में दहशत का माहौल था जनता के लोग या तो वन्य प्राणी को मार देते या कबर बिज्जू सथ में किसी को घायल कर देता पुलिस के जाबाजहवलदार विजेंद तिवारी ने इस पूरे रेस्क्यू में अहम भूमिका निभाई


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News