Katni News : मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है जहाँ निर्माणाधीन सड़क की पुलिया में मिट्टी धंसने से मजदूर की मौत हो गई। घटना रीठी थाना अंतर्गत हरदुआ के पास खोहरी गांव की बताई जा रही है। यहां सड़क निर्माण के दौरान बन रही पुलिया में काम करने वाले एक मजदूर की मिट्टी गिरने से उसमें दबने के कारण मौत हो गई। Sdrf की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
यह है पूरी घटना
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, हरदुआ स्टेशन के समीप खोहरी गांव में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसमें पुलिया के निर्माण के लिए बनाए जा रहे थे पिलर का काम चल रहा था। काम में खोहरी निवासी नीरज चौधरी पिता रामकिशोर चौधरी 25 वर्ष भी मजदूरी का काम कर रहा था।
शाम 6.30 बजे के लगभग काम के दौरान पुलिया की मिट्टी धंस गई और नीरज उसमें दब गया। जब तक उसे बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो गई
कटनी से अभिषेक दुबे की रिपोर्ट