कटनी,अभिषेक दुबे। पूर्व मंत्री विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक की मानवीय सेवाओं से विगढ क्षेत्र के हजारों मरीज लाभान्वित हुये, बरही के सरस्वती स्कूल प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा एवं परीक्षण शिविर में पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोगों ने इलाज के लिए पंजीयन कराया, परिसर में 30 कमरों में जांच की व्यवस्था की गई थी, जिनमें मरीजों की जांच चिरायु अस्पताल भोपाल के चिकित्सों ने की। सुबह से जांच कर इलाज करने का कार्य देर शाम तक जारी रहा।
यह भी पढ़े…RRR: जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म शुद्ध मनोरंजन है
बरही में पं. सतेन्द्र पाठक की स्मृति में चिरायु अस्पताल भोपाल के सहयोग से दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन 24 व 25 मार्च को किया जा रहा है, जिसका गुरूवार को शुभारंभ किया गया, क्षेत्रीय विधायक संजय सतेन्द्र पाठक व चिरायु अस्पताल के संचालक डॉ. अजय गोयनका ने पूजन कर व दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया, इस अवसर पर विधायक पाठक ने कहा कि शिविर में अधिक से अधिक लोगों को इलाज उपलब्ध हो और वे पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर अपने परिवार के बीच लौटें, यहीं उनकी कामना है। उन्होंने कहा कि शिविर के अलावा भोपाल जिन भी मरीजों को भेजा जा रहा है, उनको बसों, ट्रेनों से भेजने की व्यवस्था की गई है और भोपाल में भी उनका इलाज पूरी तरह से निशुल्क होगा, अस्पताल संचालक गोयनका ने कहा कि शिविर में जांच कराने वालों की संख्या को देखते हुए स्टॉफ अधिक बुलाया गया है और जरूरत पड़ी दो दिन के बाद भी चिकित्सक सेवाएं देंगे और हर व्यक्ति का इलाज किया जाएगा।
यह भी पढ़े…Old Pension Scheme: लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 1 अप्रैल से 10000 तक बढ़कर आएगी सैलरी
शिविर स्थल पर पंजीयन के लिए बनाए गए काउंटरों में सुबह से लोग पंजीयन कराने पहुंच गए थे और शाम तक 40 हजार से अधिक लोगों ने इलाज के लिए पंजीयन कराया, परिसर में बनाए गए 30 कक्षों में विभिन्न बीमारियों की जांच व इलाज के लिए 170 चिकित्सक और 350 पैरामेडीकल स्टॉफ ने सेवाएं दीं, शाम तक जांच के बाद 12 सौ मरीजों को भोपाल इलाज के लिए चिन्हित किया गया, जिनको विभिन्न वाहनों से भोपाल भेजकर उनका निशुल्क इलाज कराने के साथ ही भोजन व रूकने की भी व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़े…Damoh News: 10 वर्षीय बच्ची को घर से अगवा कर किया दुष्कर्म
दिव्यांग बोर्ड ने भी दी सेवाएं
शिविर के दौरान जिला प्रशासन की ओर से भी लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने व्यवस्था की गई, दिव्यांग बोर्ड की टीम भी शिविर में उपस्थित रही, और दिव्यांगों की मौके पर जांच करने के बाद उनके सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इसके अलावा जिन पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने थे, उनके कार्ड बनाने का कार्य भी काउंटर लगाकर टीम ने किया, वहीं शिविर स्थल पर आने वाले मरीजों के लिए गर्मी को देखते हुए पेयजल आदि की भी व्यवस्थाएं भी की गई, शिविर के दौरान एसडीएम महेश मंडलोई, एसडीओपी शिखा सोनी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे।