Katni GRP Station: कटनी जीआरपी थाना पिटाई मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। पटवारी का कहना है कि जब तक महिला और युवक की थाने में पिटाई करने वाले पुलिस वालों पर एफआईआर दर्ज नहीं होगी वह भूख हड़ताल पर रहेंगे।
दरअसल कटनी जीआरपी थाने का कल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक युवक और एक महिला की थाना टीआई और आरक्षक बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही कांग्रेस लगातार थाना कर्मचारी और अधिकारियों पर सरकार कठोर कार्यवाही की मांग कर रही है।
सीएम के निर्देश पर किया जा चुका है अधिकारियों का निलंबन
हालांकि यह वीडियो अक्टूबर 2023 का है और इस मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा आदेश दे दिए गए हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के आदेश पर थाना TI और आरक्षकों को निलंबित भी कर दिया गया है।
पटवारी ने पूछा YES or NO
इस मामले को लेकर जीतू पटवारी आज कटनी पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस अधिकारी से सवाल किया कि आप FIR करेंगे या नहीं यस और नो? पुलिस अधिकारी के No कहते ही जीतू पटवारी भूख हड़ताल पर बैठ गए और दोषियों के खिलाफ एफआईआर की मांग करने लगे।
"आप एफआईआर करोगे या नहीं …Yes या No"
पुलिस अधिकारी के NO कहते ही भूख हड़ताल पर बैठे जीतू पटवारी, कटनी कांड के दोषियों पर एफआईआर की मांग@jitupatwari @MPPoliceDeptt @sp_katni #Katni pic.twitter.com/aUJCE72deB
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) August 29, 2024