कांग्रेस नेता के फर्म पर छापा, कई हजार लीटर केरोसीन जब्त, एक ही नंबर की दो बसें मिली

Atul Saxena
Updated on -

कटनी, अभिषेक दुबे। कटनी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने कांग्रेस नेता और कटनी के पूर्व मेयर विजेंद्र मिश्रा की पारिवारिक फर्मो पर छापामार कार्यवाही करते हुए वहां से  कई हजार लीटर केरोसीन जब्त किया है।  छापामार टीम को एक ही नंबर की दो बसें भी मिली जिन्हें जब्त कर लिया गया। कलेक्टर ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है साथ ही अन्य सम्बंधित विभागों को इन मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामले की पूरी जानकारी पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने मीडिया से बात करके दी।

जानकारी के मुताबिक कटनी के प्रथम महापौर विजेंद्र मिश्र उर्फ राजा भैया के पारिवारिक फर्म पर जिला प्रशासन की सयुंक्त टीम ने रात करीब 1 बजे छापा मार कार्यवाही की। टीम ने उनके पहरुआ स्थित केरोसीन डिपो, पम्प एवं बस डिपो पर छापा मारा। यहाँ टीम को एक ही नम्बर की दो बसें तो मिली ही वहीं पम्प में बायो डीजल, केरोसीन का स्टॉक से अधिक भंडारण मिला।

ये भी पढ़ें – MP Weather: फिर बदले मौसम के मिजाज, आज इन जिलों में कोल्ड डे अलर्ट, इन राज्यों में बारिश

प्रशासन की संयुक्त टीम को मौके पर लगभग 50,000 लीटर केरोसीन मिला है जिसे टीम ने जांच में लिया है। इसके अलावा हजारों लीटर स्टॉक से अतिरिक्त केरोसीन मिला जिसकी जाँच और नापतौल की जा रही है। यह केरोसीन अंडर ग्राउंड टैंकरों सहित ट्रकों में भरा हुआ था। एक टैंकर अन्य फिलिंग सेंटर का भी बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें – पूर्व CM के पाकिस्तान प्रेम पर बरसी भाजपा, कही ये बड़ी बात

कार्यवाही  में मौजूद कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि कई दिनों से अवैध बस संचालन और केरोसीन की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थी।  यहाँ छापे के दौरान एक ही नंबर की दो बसें मिली हैं। पेट्रोल पम्प पर केरोसीन भी मिला है जो बताता है कि कालाबाजारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस सहित  अन्य विभागों को भी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोने के दाम गिरे, नहीं बदले चांदी के रेट, ये है ताजा कीमत

बहरहाल जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही से जिले में पंप संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।  कलेक्टर ने कहा है कि अब इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News