Suspend: लापरवाही पड़ी महंगी, SP ने दो पुलिसकर्मियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित

mp

कटनी, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई जारी है। लगातार इनके खिलाफ कदम उठाए जा रहे हैं। इसी बीच प्रदेश के कटनी जिले में लूट के मामले में FIR दर्ज न करने के कारण एसपी मयंक अवस्थी (SP Mayank Awasthi) द्वारा दो पुलिसकर्मियों को निलंबित (suspend) कर दिया गया है। इनके खिलाफ विभागीय जांच (Departmental inquiry) के आदेश जारी किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक कटनी जिले के कुठला थाना अंतर्गत एक वाहन सजावट दुकान में चार नकाबपोश बदमाश द्वारा मारपीट की गई। इसके साथ ही लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि पीड़ित जब इसकी सूचना देने पुलिस स्टेशन पहुंचे तो पुलिसकर्मियों द्वारा FIR दर्ज नहीं की गई। इस मामले में जानकारी कटनी एसपी मयंक अवस्थी को लगते ही उन्होंने एक ASI और कांस्टेबल (Constable) को निलंबित कर दिया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi