धारदार चाकू से हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एसएसपी ने किया खुलासा

Katni News: कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र मे जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। 25 सितंबर को दो आरोपीयों ने पन्ना रोड स्थित पहलवान ढाबे के पास एक कार ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया था। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि डायल 100 से वारदात की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं पुलिस को दोनों आरोपियों के पास से वारदात में प्रयोग की गई चाकू भी बरामद हुई है।

विशेष टीम का किया गया था गठन

कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के द्वारा आरोपियों की तलाश करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। इस दौरान पुलिस ने फरियादी के कार की बारीकी से तलाशी ली। जहां पुलिस को एक बैग पड़ा मिला जिसमें आरोपियों के दस्तावेज थे। इसी दस्तावेज से पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त की थी।

MP

आरोपी उत्तर प्रदेश के चित्रकूट का निवासी

दस्तावेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। आरोपी निर्भय लखेरा उत्तर प्रदेश के चित्रकूट का निवासी है। जिसकी उम्र 20 साल है। वहीं आरोपी का साथ देने एक नाबालिक भी शामिल था।

किराए को लेकर हुई थी मारपीट

आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि कटनी रेलवे स्टेशन जाने के लिए कार ड्राइवर संजय पटेल से लिफ्ट मांगी थी। बीच रास्ते में किराए को लेकर वाहन चालक से विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने ऊपर चाकू से हमला कर भाग निकले। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

कटनी से अभिषेक दूबे की रिपोर्ट


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News