कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह के प्रचार वाहन ने 10 साल के बच्चे को कुचला, मौत

खंडवा, डेस्क रिपोर्ट। चुनावी सरगर्मियों के बीच शनिवार को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले (Khandwa District) में बड़ा हादसा हो गया । यहां मांधाता विधानसभा क्षेत्र (Mandhata Assembly Constituency) से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह (Congress candidate Uttam Pal Singh) के प्रचार वाहन ने एक दस साल के बच्चे की मौत हो गई । पुलिस (Police) ने केस दर्ज करके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और कार जब्त कर ली। ग्रामीणों का आरोप है कि गाड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी बैठे हुए थे, हालांकि उन्होंने इस बात से इंकार किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।घटना के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है।

घटना शनिवार दोपहर मूंदी थाना के उदयपुरा गांव की है जब कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में फॉर्च्यूनर कार (Fortuner car) से प्रचार किया जा रहा था, तभी वाहन ने सड़क पर खेल रहे 10 वर्षीय मंयक पुत्र बंशीलाल को टक्कर मार दी, मंयक की चीख सुनते ही आसपास के ग्रामीण मदद के दौड़े और उसे ताबड़तोड़ अस्पताल ले जाने के लिए वाहन तलाशने लगे। इस बीच प्रचार वाहन का ड्रायवर नरेंद्र सिंह घायल मंयक को कार से मूंदी अस्पताल ले आया। यहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।हादसे की जानकारी लगते ही कांग्रेस प्रत्याशी के पिता पूर्व विधायक राजनारायण सिंह (Former MLA Rajnarayan Singh) मूंदी अस्पताल पहुंचे और फिर थाने जाकर जानकारी ली।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)