न्यू ईयर कप खेल कूद प्रतियोगिता का नगर पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ

Published on -

खंडवा। सुशील विधानि।

खेलो एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देते हुए खेल प्रतिभा को तराशने के लिए खंडवा में इंडियन स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा न्यू ईयर कप के नाम से खेलकूद प्रतियोगिता- 2020 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का माध्यम से प्रतिभावान खिलाड़ियों को चयन कर आगामी प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण दियाजाएगा। प्रतियोगिता 5 से 7 जनवरी तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता में अंतर्गत आज भारतीय खेल प्राधिकरण ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे द्वारा शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव मोहन काशिव, भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षक सोमेश्वर राव, एबीसी क्लब के प्रशिक्षक आशीष वाजपेई, एसएन कॉलेज के स्पोर्ट्स ऑफिसर अमित कुमार, अब्राहम अरे, जिला एथलेटिक संघ के सचिव नीतीश यादव आदि उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता अंडर-14 अंडर-17 अबू 17 बालक एवं बालिका आयु वर्ग में संपन्न हुआ है। इंडियन स्पोर्ट्स फाउंडेशन के मैनेजर पीयूष कुमार राय ने बताया कि इसप्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगी। जो भी कमियां है उनको दूर किया जाएगा। मंच का संचालन एथलेटिक संघ के सचिव रितेश यादव द्वारा किया गया।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News