CM ने किया हनुवंतिया में जल महोत्सव का शुभारंभ, बोले- पर्यटन से बढ़ेगा रोजगार

Updated on -

खण्डवा|  मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खण्डवा में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हनुवंतिया में शुक्रवार को मोटर बोट व क्रूज को हरी झण्डी दिखाकर चतुर्थ जल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने 72 करोड़ रू. लागत के 35 कार्यो का शुभारंभ भी किया। इस दौरान सीएम ने कहा  कि पर्यटन मनोरंजन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ही साथ ही पर्यटन एक महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधि भी है। पर्यटन जैसी आर्थिक गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को बड़ी संख्या रोजगार के अवसर मिलते है, जिससे उनकी आय बढ़ती है और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आता है। अतः आर्थिक गतिविधियों का प्रदेष में विस्तार किया जायेगा। कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश में उपलब्ध पर्यटन की असीम संभावनाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। उन्होने कहा कि हम ऐसी रणनीति बना रहे हैं, जिससे पर्यटन स्थल राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आकर्षण के  केन्द्र बनें और लोगों को व्यापक पैमाने पर रोजगार उपलब्ध हो।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यक्रम में पहला कदम कार्यक्रम के तहत टेबलेट वितरण किए। इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने कहा कि ‘‘पहला कदम‘‘ कार्यक्रम के तहत जिले के पुनासा और किल्लौद विकासखण्डों की 319 आंगनवाड़ी केन्द्रों में टेबलेट के द्वारा बच्चों को डिजिटल लर्निंग के लिए तैयार किया जायेगा। इसके लिए एन.एच.डी.सी. के द्वारा जिला प्रषासन खण्डवा को अपने सी.एस.आर. मद से राषि उपलब्ध कराई गई है। इस नई सुविधा से दोनों विकासखण्डों के आंगनवाड़ी केन्द्रों में दर्ज कुल 11803 बच्चे लाभान्वित होंगे। इस नवाचार से जहां बच्चे अक्षरों को, आकारों को मनोरंजन के माध्यम से समझ सकेंगे। साथ ही उनका वैज्ञानिक दृष्टिकोण, कौषल विकास, भावनात्मक सामाजिक विकास भी हो सकेगा। बच्चों को टेबलेट के माध्यम से आंगनवाड़ी केन्द्रों में पूर्व प्राथमिक नर्सरी षिक्षा दी जायेगी। 

जल महोत्सव के दौरान ये आयोजन होंगे

एक माह तक जारी रहने वाला जल महोत्सव का चतुर्थ संस्करण पहले से अधिक व्यापक स्वरूप में आयोजित हो रहा है। एक माह तक चलने वाले इस आयोजन में पर्यटकों के लिए 104 लग्जरी टेंट सिटी का अस्थायी निर्माण किया गया है। इस दौरान हनुवंतिया में साहसिक एवं रोमांचकारी गतिविधियां आयोजित होंगी। ये रोमांचकारी खेल जल, थल व आकाष में सम्पन्न होंगे। जल महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक संध्या, आईलैंड ट्रेकिंग व केम्पिंग विषेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। हनुवंतिया में उन्मुक्त हवा व अथाजल राषि की लहरें साहसिक खेलों के प्रति सभी को प्रेरित करती है। हनुवंतिया में आयोजित होने वाली जल आधारित गतिविधियों में पैरासेलिंग, वॉटर स्कीइंग, जेड स्कींइंग, बनाना बोट राइड, वॉटर जारबिंग शामिल है। वायु आधारित गतिविधियों में हॉट एयर बलूनिंग, पैरा मोटरिंग, पैरा सेलिंग, भूमि की गतिविधियों में पतंगबाजी, वॉलीबॉल, रस्साकषी, साइकिल टूर, बैलगाड़ी दौड़ जैसी गतिविधियां शामिल है। इसी तरह आइलैंड की गतिविधियों में बर्ड वॉचिंग, ट्रेकिंग, ट्रेजर हंट, कैम्पिंग, कैंप फायर, साहसिक खेलों में बर्मा ब्रिज, आर्टिफिषियल क्लाइम्बिल वॉल, टायर स्विंग, नेट वॉक व रॉप ड्रिल शामिल है। शुभारंभ के दिन और प्रत्येक सप्ताह अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस दौरान आयोजित होंगे। हनुवंतिया में जल महोत्सव के दौरान क्राफ्ट बाजार व फूड जोन भी स्थापित किया गया।

उल्लेखनीय है कि इंदिरा सागर बांध एशिया का दूसरा सबसे बड़ा मानव निर्मित जलाशय है। इस स्थल पर नर्मदा नदी पर बांध के बैकवॉटर से बड़ी संख्या में प्राकृतिक रूप से उभरकर टापू निर्मित हुए हैं। टापुओं की इस श्रृंखला की शुरुआत इनके प्रवेश द्वार मूंदी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित हनुवंतिया से होती है। यह पूरा क्षेत्र नर्मदा नदी के बैक वाटर से भरा हुआ है। आस-पास के वन क्षेत्र, वन्य-प्राणी और रंग-बिरंगे पक्षियों का विचरण और कोलाहल इस स्थल की रमणीयता को और अधिक बढ़ा देता है|


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News