खंडवा, सुशील विधानी| आज खंडवा जिले (Khandwa District) में बड़ा मामला सामने आया है| मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां ब्रांडेड कंपनी निशा हीना मेहन्दी (Nisha Hina Mehndi) डुप्लीकेट नकली माल बनाकर बेच रहा था| लगातार पूरे देश में ब्रांडेड कंपनी हिना निशा हिना मेहंदी के कर्मचारियों को खंडवा में काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था|
कंपनी के कर्मचारी द्वारा जब इसकी तहकीकात की गई तो मामला इस प्रकार निकला की कहारवाडी क्षेत्र में श्रृंगार नमक दुकानदार द्वारा लाखों रुपए का माल फर्जी तरीके से बेचा जा रहा था जो की डुप्लीकेट बनाया गया था| मेहंदी कंपनी के कर्मचारी द्वारा लगातार उस दुकान पर जाकर तहकीकात की गई और माल खरीदा गया जब माल खरीदा गया तो उसमें पूरा माल नकली पाया गया| इसकी शिकायत तुरंत सिटी कोतवाली थाना पुलिस को की गई|
मामले को गंभीरता से लेते हुए टी आई बनवारी मंडलोई ने तुरंत कॉपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और माल जप्त किया वही दुकानदार ने बताया कि नकली माल को यदि व्यक्ति यूज़ करता तो इससे बाल भी झड़ जाते और फुंसियां हो जाती केमिकल से बनाया हुआ था इसको यूज़ करने से व्यक्ति की मौत भी हो जाती|
सिंगार कटलरी दुकान से 2250 पाउच जप्त किए हैं नकली
ब्रांडेड कंपनी निशा हीना मेहन्दी कलर के कर्मचारियों ने पकड़ाए नकली निशा महेदी के पैकेट शहर के कहारवाड़ी में एक ऋंगार नाम की दुकान में बिक रहा था| नकली हेयर कलर कंपनी और कोतवाली पुलिस ने छापामार करवाई कर पकड़े हजारों पाउच, एक आरोपी को मौके से हिरासत में लिया गया है, कोतवाली थाने में कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।