खंडवा, सुशील विधाणी। जिले से आज एक मामला सामने आया है जिसमें जीआरपी ने एक नाबालिग लड़की को समय रहते गंभीर घटना के शिकार होने से बचा लिया। दरअसल, बालिग खंडवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर घूम रही थी। जहां आरक्षक नंदनी तवर ने बालिका को देखकर उससे पूछताछ की । जिसके बाद महिला आरक्षक ने तुरंत थाना प्रभारी को अवगत कराया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बबीता कठेरिया तुरंत रेलवे स्टेशन पहुंची और बच्ची को थाने ले आई।
थाना प्रभारी द्वारा प्यार से बच्ची से बातचीत की गई, जहां बच्ची द्वारा बताया गया कि वह पंजाब कॉलोनी, खंडवा की रहने वाली हैं। उसने बताया कि उसका अपनी बहन से झगड़ा हो गया था । जिस से आहत होकर घर में वह घरवालों को बिना बताए, खंडवा रेलवे स्टेशन आई थी। नाबालिग बच्ची ने बताया कि वह किसी भी ट्रेन मैं बैठ कर कही भी चली जाती। थाना प्रभारी ने बच्ची की परिजन को पूरे मामले की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों को बच्ची सुपुर्द कर दी गई। उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बबीता कठेरिया, आरक्षक 510 योगेश दीक्षित, महिला आरक्षक 315 नंदनी तंवर मौजूद रहे।