भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए, महामहिम राष्ट्रपति से की संविधान में राष्ट्रवाद को जोड़ने की मांग

खंडवा। सुशील विधानि।

गुरूवार को राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने एवं संविधान में राष्ट्रवाद को जोड़ने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय दंडाधिकारी खंडवा को सौंपा। मंच संरक्षक अशोक पालीवाल समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे और इस संबंधील ज्ञापन दिया। राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि धर्म के आधार पर जिस तरह 1947 में पाकिस्तान इस्लामिक राष्ट्र बना उसी तरह भारत को भी संवैधानिक रूप से हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाहिए। जिस तरह से देश में अराजक शक्तियों द्वारा समय-समय पर उन्माद फैलाया जा रहा है। जिस तरह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) जो की नागरिकता देने वाला कानून है, उसे लेकर अराजक शक्तियों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है जो की नागरिकता देने का कानून है ना की नागरिकता लेने का। इसी देखते हुए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए एवं संविधान में राष्ट्रवाद को जोड़ा जाए। इस मांग को लेकर यह ज्ञापन दिया गया। वहीं एसडीएम से आगामी मंगलवार से इस विषय को लेकर नगर निगम खंडवा पर सांकेतिक धरना दिया जाएगा जो शांतिपूर्ण तरीके से होगा। इस दौरान मंच के माधव झा, ब्रह्मानंद तिवारी, शिवेश ठाकुर, पंकज यादव, नीरज कार्तिकेय, रोहित पटेल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News