VIDEO: गौ-तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़ा, बांधकर थाने ले गये, नारे भी लगवाए

Published on -
khandwa-news

खंडवा।सुशील विधानी।

 खंडवा जिले के ढेडतलाई मार्ग पर ग्राम सांवली खेड़ा में गोवंश से भरी आठ पिकअप वाहन ग्रामीणों ने पकड़ी। करीब 24 आरोपी बताये जा रहे है  ग्रमीणो ने आरोपियों को रस्सी से बांधकर थाने लाए। रास्ते मे गो माता की जय के नारे भी आरोपियों से लगवाए। मामला खालवा थाने क्षेत्र का कार्रवाई जारी

जानकारी के अनुसार खालवा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने गौवंश से भरी करीब 8 गाड़ी पकड़ी बताई जा रही  है। बताया जाता है कि गाड़ी में करीब 21 गौवंश भरे हुए थे, जिन्हें लोगो की जागरूकता के चलते बचा लिया गया है।खबर लिखे जाने तक तस्करी कर रहे बदमाशों पर थाने में कार्रवाई की जा रही है, गाड़ी तथा गौवंश पुलिस ने जब्त कर लिया है।

गौरतलब है  कि मप्र में गौ तस्करी का ग्राफ लगातार बढ़ता चला जा रहा है, प्रदेश में सरकार बदली लेकिन कानून व्यवस्था जस की तस दिखाई पड़ रही है। जिले के खालवा- ढेडतलाई मार्ग पर ग्राम सांवली खेड़ा में गोवंश से भरी आठ पिकअप वाहन ग्रामीणों ने पकड़ी। ग्रामीणों का आरोप गौतस्करी कर रहे थे ये लोग। ग्रामीणों ने आरोपियों को रस्सी से बांधकर थाने लाए। रास्ते मे गो माता की जय के नारे भी आरोपियों से लगवाए। खालवा थाने में कार्रवाई जारी। गाड़ियाँ पुलिस की टीम को सौंपी 

एसपी डा.शिवदयाल सिंग खन्डवा आने के बाद लगातार अवैध गोवंश एवं अवैध कारोबार पर पूर्ण तरह रोक लग चुकी है लगातार बार-बार अवैध गोवंश पर कार्रवाई होती नजर आ रही है ।यह गाड़ियां सांवली खेड़ा मार्ग से देडतलाई की ओर जाती हुई पकड़ी गई है तथा ढेडतलाई से अमरावती को यह मार्ग जोड़ता है और संभवत यह महाराष्ट्र की ओर आगे जाने वाला था  तथा खन्डवा पुलिस अधीक्षक की जनता से की अपील,पुलिस को दें जानकारी। कानून अपनें हाथ में ना लें, पुलिस का काम पुलिस को करनें दें। एसपी बोले खण्डवा में जानवरों का अवैध धंधा जड़ से करेंगें खत्म एवं बार-बार लगातार इस प्रकार की कार्रवाई क। होती रहेगी  पूरे प्रदेश में इसका संदेश पहुंचना चाहिए कि इस जिले में अवैध कारोबारी गोवंश का कारोबार कर ना सके।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News