Khandwa Crime News : बस स्टैंड पर खून से लथपथ मिला युवक का शव, जानें पूरा मामला
Khandwa News : मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में रविवार की सुबह अचानक बस स्टैंड पर खून से लथपथ शव मिला। सूचना पर पुलिस पहुंची और देखा तो शव का सिर कुचला हुआ था। शव पूरा खून से लथपथ था, फिर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सुपुर्द कर दिया। शव की शिनाख्त खालवा के जामन्या खुर्द निवासी जगदीश पिता भीमा बलाई के रुप में हुई है। पुलिस ने इस हत्या की जाँच पड़ताल करने आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले, डॉग स्क्वायड टीम ने सर्चिंग की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका है।
यह है मामला
बता दें कि घटनास्थल पर थाना पदमनगर पुलिस के अलावा सीएसपी पूनमचंद यादव, एडिशनल एसपी सीमा अलावा पहुंची थी। घटना से इलाके में सनसनी देख शहर के सभी पुलिस अधिकारियों को बुला लिया गया। आसपास लोगों से पूछताछ की, पता चला कि मृतक जगदीश पॉलीथीन बिनने का काम करता था।
संबंधित खबरें -
सीएसपी पूनमचंद यादव का कहना है कि, मृतक का सिर पूरी तरह कुचल हुआ है। शरीर पर खून ही खून है, इसलिए उसकी हत्या किस तरह की गई, यह पीएम रिपोर्ट से ही खुलासा हो सकेगा। हत्या के कारणों और आरोपियों का सुराग लगाने के लिए जांच शुरु कर दी है। घटनास्थल पर जगह-जगह डॉग स्क्वायड टीम ने भी सर्चिंग की।
खंडवा से सुशील विधाणी की रिपोर्ट