खंडवा, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के खंडवा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है दरअसल यहाँ के लेडी बटलर हॉस्पिटल में एक प्रसूता की डिलीवरी के बाद हंगामा हो गया। प्रसूता और उसके परिजनों का कहना है कि प्रसूता की कोख में जुड़वां बच्चे थे, लेकिन प्रसूता की डिलेवरी के बाद उसे एक ही बच्चा दिया गया, प्रसूता और उसके परिजनों ने डाक्टर्स पर आरोप लगा दिया कि उसका एक बच्चा कही गायब कर दिया गया है, लेकिन डाक्टर्स उन्हे समझाते रहे की एक ही बच्चे का जन्म हुआ है जिसे उन्हे सौंप दिया गया है लेकिन उसके बावजूद परिजन मानने को तैयार नहीं हुए। प्रसूता के परिजनों ने निजी लैब की सोनोग्राफी रिपोर्ट दिखाई। रिपोर्ट के मुताबिक महिला की कोख में जुड़वा बच्चे दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें… प्रेमिका के साथ पुलिस थाने पहुंचे प्रेमी ने खाया जहर, अस्पताल में मौत, न्यायिक जांच के आदेश
मामला खंडवा के लेडी बटलर अस्पताल का है, पहले भी यह अस्पताल चर्चा में रह चुका है, एक नवजात पहले भी इस अस्पताल से चोरी हो चुका है, मंगलवार को यहाँ ग्राम पैठियां निवासी प्रसूता सना पति साहिद शेख को भर्ती कराया गया। बुधवार शाम 6 बजे उसका प्रसव हुआ तो प्रसूता ने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। प्रसव के बाद नर्स ने बेटी होने की जानकारी परिजनों को दी। नर्स ने कुछ देर बाद नवजात बच्ची को लाकर परिजनों को सौंप दिया, लेकिन बच्ची देखते ही परिजन और प्रसूता शिकायत करने लगे उन्होंने कहा की उनका दूसरा बच्चा कहा है, डाक्टर्स उनकी बात समझ नहीं पाए जिसके बाद उन्होंने डाक्टर्स को निजी सोनोग्राफी सेंटर की रिपोर्ट दिखाई जिसमें प्रसूता के पेट में दो बच्चे नजर आ रहे थे,यह देखकर डाक्टर्स भी हैरान रह गए हालांकि उन्होंने कहा की रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ है प्रसूता ने एक बच्ची को ही सिर्फ जन्म दिया है जिसे परिवार को सौंप दिया गया। लेकिन परिजन डाक्टर की बात मानने को तैयार नहीं हुए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें… बेंगलुरु हवाई अड्डे पर बम विस्फोट की धमकी की कॉल से मची खलबली
महिला की एक बड़ी बेटी है यह उसका दूसरा बच्चा है, अब उसके ससुरालवाले इस मामलें की शिकायत पुलिस में करने की बात कह रहे है, उनका कहना है की एक बच्चा चोरी हो गया है और एक ही उन्हे सौंपा गया है, वही प्रसूता की सोनोग्राफी जिस निजी लैब में हुई थी, वहां के संचालक डॉ. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी सोनोग्राफी में गलती हो सकती है। एक हजार रिपोर्ट में ऐसा एक-दो बार ऐसा हो सकता है। प्रसूता की बच्चेदानी में ज्यादा पानी होने से इस तरह की रिपोर्ट आने की आशंका रहती है। वही लेडी बटलर अस्पताल के चिकित्सक भी एक ही बच्चे के जन्म की बात कह रहे है। हालांकि अस्पताल के प्रभारी सीएमएचओ डॉ. शरद हरणे ने इस मामलें के सामने आने के बाद जांच की बात की है उन्होंने कहा है की मामलें की जांच के बाद जो दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।