Ladli Bahna Mahasammelan : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को खंडवा जिले में ‘लाडली बहना महासम्मेलन’ में शामिल हुए। यहां उन्होने एक लाख लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आज खंडवा की पवित्र धरती पर मेरी बहनों ने जैसा भावभीना स्वागत किया है, राखी के कच्चे धागे से मुझे बांधा है, मेरी सभी बहनों को मैं विश्वास दिलाता हूँ, मेरी जान भले चली जाए पर आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा।’ इसी के साथ उन्होने घोषणा की कि अब पुलिस में 30 प्रतिशत भर्तियां बेटियों की होंगी। सीएम ने कहा कि अब मेरी ये बेटियां अपराधियों का दिमाग भी ठिकाने लगाने का काम कर रही हैं इसीलिए अब उन्हें और अवसर दिए जाएंगे। इसी के साथ शिक्षा क्षेत्र में 50% भर्ती बेटियों की होगी।
सीएम शिवराज का संबोधन
सीएम शिवराज ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मेरी जिंदगी का एक मकसद है, मेरी बहनों की जिंदगी में परिवर्तन लाना है। बेटे के जन्म पर मिठाई बांटी जाए और बेटी के जन्मदिन पर मायूस होते थे , मैं ये हालत अपने गाँव में देखता था तो तकलीफ होती थी, मन पीड़ा से भर जाता है। इसी धरती पर बेटा और बेटियों में अंतर करके पाप किया है, बेटियों को निरादर किया, बेटियों को कोख में ही मार दिया जाता था। जिससे बेटियों की संख्या घटती गईं, बेटे ज्यादा होते गए। हालत ये हो गई 1000 हजार बेटों पर केवल 900 बेटी पैदा होने लगी। बेटी है तो कल है, बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहाँ से लाओगे।’ इस मौके पर सीएम ने मंच से ‘फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है’ गीत भी गाया।
‘मेरे मन ये बात आई कि भाषण से कुछ नहीं होगा, जब तक बेटी को बोझ माना जाएगा बेटी को पैदा नहीं होने दिया जाएगा। इसलिए मैंने मुख्यमंत्री बनते ही लाडली लक्ष्मी योजना बनाई और उसमें तय किया 6वीं में 2 हजार, 9वीं में 4 हजार, 11वीं साढ़े 7 हजार,कालेज में जाएगी साढ़े 12 हजार और डिग्री प्राप्त करेगी तो साढ़े 12 हजार और 21 साल होने पर 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। शादी का बोझ भी न हो इसलिए मुख्यमंत्री कन्यादान और निकाह योजना बनाई। हमने तय किया बहनों का राजनीतिक सशक्तिकरण करना है, आधी सीटों पर बहनों को चुनाव लड़ाना है,मेरी बहनें आज जनपद अध्यक्ष है, पार्षद हैं, मेयर हैं। एक और निर्णय किया की शिक्षा क्षेत्र में भर्ती होगी तो 50% भर्ती बेटियों की हो, एक और निर्णय पुलिस में भी 30 % भर्ती बेटियों की करने का निर्णय लिया। एक नहीं अनेकों कदम महिला सशक्तिकरण के लिए हमने उठाए महिलाओं के नाम रजिस्ट्री चार्ज कम करने का निर्णय लिया। भाइयों मेरी बहनों के नाम प्रॉपर्टी खरीदोगे तो 1% शुल्क लगेगा। पीएम आवास का मकान बनेगा तो पति-पत्नी दोनों के नाम होगा। मध्यप्रदेश की धरती पर हर गरीब को रहने का जमीन का टुकड़ा होगा, कोई बिना जमीन के नहीं रहेगा। जल, जंगल,जमीन पर सभी भाई बहनों का भी अधिकार है, जिनके पास रहने की जमीन नहीं उन्हें रहने की जमीन भी हम दे रहे हैं। एक क्रांति लाना है, हमने पट्टा देने का निर्णय किया।’
लाडली बहना योजना
सीएम ने कहा कि ‘मेरी बहनों आपके भैया ने आपकी जिंदगी बदलने का अभियान चलाया है, एक दिन रात भर जागकर विचार किया, बहनों के लिए कुछ ऐसा कर की उनकी जिंदगी में बदलाव आए। सगा भाई साल में एकबार उपहार देता है, मेरे मन में आया कि तू भी भाई है, सालभर नहीं, हर महीने कुछ न कुछ देना चाहिए और रातभर सोचकर सुबह 4 बजे निर्णय किया की बहनों को हर महीने 1 हजार रुपये दूंगा। कोई कल्पना नहीं कर सकता, मैंने संकल्प लिया मैं करके दिखाऊँगा,आखिर मैं भी तो मुख्यमंत्री हूँ। मेरी बहनों आपकी जिंदगी बदलेगी, आपका सम्मान बढ़ेगा, आत्मविश्वास बढ़ेगा। ये जिंदगी बदलने की योजना है। मेरी बहनों घर में अगर बूढ़ी सासु है तो उनकी पेंशन भी 600 से बढ़ाकर 1 हजार कर दूंगा। जिन बहनों की सालाना आय ढाईं लाख रुपया सालाना से कम की हो, 5 एकड़ से कम जमीन हो, परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में ना हो, कोई फोर व्हीलर वाहन ना हो। कोई विधायक सांसद,सरपंच ना हो, कोई निगम, मंडल बोर्ड की सदस्य ना हो, 23 से लेकर 60 साल तक कि विवाहित बहनें योजना की पात्र हैं। 30 अप्रैल तक आवेदन भरेंगे, चिंता मत करना मेरी बहनों सभी पात्र बहनों के आवेदन भरेंगे। ekyc इसलिए करा रहे हैं की पैसा बहनों के खाते में ही जाए। ekyc के कोई पैसा नहीं देना है। 15 रुपये ekycके हिसाब से हम दे रहे हैं। अगर कोई पैसा मांगे तो बता देना हथकड़ी लगवा दूंगा। बहनों को कोई परेशानी न हो ऐसी व्यवस्था भैया ने की है, फार्म भरने में कोई दिक्कत नहीं होगी। अप्रैल में फार्म भरे जाएंगे, मई में सूची या जाएगी, और जून में बहनों के खाते में पैसा आ जाएगा। हम एक लाड़ली बहना सेना बनाएंगे, हर गलत बात का विरोध करेंगे। मेरा साथ दो बहनों मैं आपके साथ हूँ।’
बहनों से मांगा साथ
कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि ‘कमलनाथ ने संबल योजना बंद कर दी थी, बेगा, सहरिया, भरिया, बहनों के पैसे बंद कर दिए थे। हमने जनता के पक्ष में एक और निर्णय किया है। 1 अप्रैल से प्रदेश में सभी अहाते बंद कर दिए गए हैं। अब कोई सड़क पर नहीं पिएगा। बहनों की जिंदगी बेहतर बनाने में भैया कोई कसर नहीं छोड़ेगा, मेरी बहनों मुझे आपका साथ चाहिए, भाजपा सरकार के साथ खड़ी रहोगी। बहनों नया जमाना लेकर आयें जिसमें बहनों के और बेटियों के चेहरे पर मुस्कान हो, आँसू न हो। आज लाड़ली बहना सेना का ग्रुप भी बना लें, मिलकर चलेंगे, साथ चलेंगे। भैया का संकल्प है जियूँगा तो भी आपके लिए मरूँगा तो भी आपके लिए।’ उन्होने कहा कि राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने चुनाव में आधी सीटें बहनों के लिए आरक्षित की, इसका परिणाम ये हुआ कि कई जगह बहनें भाइयों को हरा कर चुनाव जीती हैं। शिक्षक भर्ती में भी 50% केवल बेटियों की भर्ती होगी ताकि हमारी बेटियां भी नौकरी करें।
खंडवा से सुशील विधानी की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में आवेदनों की संख्या हुई 50 लाख पार,
बड़ी संख्या में बहनों के मुस्कुराते चेहरे देख दिल खुशी से झूम उठा। बहनों के जीवन में सुखद बदलाव आने वाला है।
इस मौके पर गाना तो बनता था।
एक हजारों में मेरी बहना है…. pic.twitter.com/tjDcGzB4GN
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) April 4, 2023
हमने तय किया कि पुलिस में 30 प्रतिशत भर्तियां बेटियों की होगी। अब मेरी ये बेटियां अपराधियों का दिमाग भी ठिकाने लगाने का काम कर रही हैं: CM pic.twitter.com/ra7JVCQ46I
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) April 4, 2023