MP : पुलिस ने नहीं दी ब्लड प्रेशर की दवा, हुई आरोपी की मौत, एसपी खंडवा को देना होगा अब जवाब

Published on -

खंडवा, डेस्क रिपोर्ट। खंडवा जिले में वाहन चोरी के अपराध में पकड़े गये शातिर चोर की पुलिस अभिरक्षा में बीते बुधवार को मौत हो गई। शहर कोतवाली से पुलिस आरोपी को बेहोशी की हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां डाॅक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने एसपी खंडवा से जवाब मांगा है। आयोग ने कहा है कि एसपी इस घटना से जुड़े सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ (पोस्ट-मार्टम रिपोर्ट सहित) दो माह में विस्तृत प्रतिवेदन भिजवायें। गौरतलब है कि मृतक के परिजनों का आरोप हैं उसे हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी थी, पुलिस ने अभिरक्षा में उसे दवा तक नहीं खाने दी, जिससे उसकी मौत हो गई। एसपी खंडवा ने लापरवाह कोतवाली थाना प्रभारी को हटा दिया है। मामले की न्यायिक जांच भी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें…. लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई, होमगार्ड ऑफिस में ASI को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

परिजनों का आरोप है कि भगवान सिंह (65) निवासी बड़वाह को पुलिस ने 17 जून को ही पकड़ लिया था। पूछताछ के बाद 21 जून को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया था। अगले दिन सुबह अचानक उसकी हालत बिगड़ी, उल्टियां हुईं और उसने दम तोड़ दिया। आशंका है कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई होगी। एसपी का कहना है बाईक चोरी में आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को तबीयत खराब हुई, तो टीआई अस्पताल लेकर गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News