Khargone की दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में बना नया पावर ग्रिड, 36 गांव के 7 हजार से अधिक उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

खरगोन, बाबुलाल सारंग। खरगोन (Khargone) जिले की दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में हमेशा से बिजली (Electricity) की समस्या रही है, लेकिन अब झिरन्या के दुर्गम पहाड़ी अंचल में बिजली की समस्या और कम वॉल्टेज से मुक्ति मिल जाएगी। झिरन्या के तितरान्या में 33/11 KV का पावर ग्रिड (power grid) बनकर तैयार हो गया है। इस पावर ग्रिड से 35 गांव में बसें फलिया जगमग होने की तैयारी में है। साथ ही खेत भी अब रबी की फसलों से भी लहलहाते देखे जाएंगे। कार्यपालन यंत्री अनुप जोशी ने बताया कि दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में बिजली की समस्या व कम वॉल्टेज से लोगों को परेशान होना पड़ता था, लेकिन अब यह समस्याएं दूर कर दी गई है।

Khargone की दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में बना नया पावर ग्रिड, 36 गांव के 7 हजार से अधिक उपभोक्ता होंगे लाभान्वित


About Author
Avatar

Harpreet Kaur