खरगोन/त्रिलोक रामणेकर
खरगोन जिले के सेगांव तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 अप्रैल को एक महिला की डिलीवरी हुई थी। डिलीवरी के बाद महिला के पति को कोरॉना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद उसके संपर्क में आए स्वास्थ्य विभाग सेगाव के पांच कर्मचारियों को आशंका के आधार पर खरगोन में आइसोलेट किया था। इस खबर से स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया था लेकिन राहत की खबर है कि जांच होने के बाद आज सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
ये रिपोर्ट्स आने के बादते स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है वहीं लोगों में भी खुशी का माहौल है। रिपोर्ट आने के बाद जब ये पाचों स्वास्थ्यकर्मी मुख्यालर पहुंचे तो उनका फूलमाला से स्वागत किया हया और तालियां बजाकर उनका हौसला भी बढ़ाया गया। बीएमओ डॉ. मनीषा मंडलोई ने स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर खुशी जाहिर की है और गाँव के लोगोंं से सहयोग बनाए रखने की अपील भी की है।