सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह की अपील, कहा-ऑक्सीजन के लिए ज्यादा से ज्यादा करें वृक्षारोपण

सिंगरौली, राघवेन्द्र सिंह गहरवार। सिंगरौली (Singrauli) पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने आम लोगों से पौधारोपण (plantation) के लिए आगे आने की अपील की। ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की जरूरत है। यह किसी एक व्यक्ति के वश की बात नहीं है। पर्यावरण संरक्षण सामूहिक जिम्मेदारी है। पर्यावरण व ऑक्सीजन और जल संचय को लेकर कहा है कि वृक्षों का मानव जीवन में अधिक बहुमूल्य कीमत है। वृक्ष पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने के साथ-साथ हमे ऑक्सीजन देते है। उन्होंने आम जनता व पुलिस के जवानों से विभिन्न प्रजाति के पौधों की सुरक्षा एवं अधिक से अधिक पौधा रोपण करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नियमित संरक्षण संवर्धन कर अधिक से अधिक फलदार एवं छायादार वृक्षारोपण करें। वृक्षो से जल संचय भी बना रहता है इसलिए पुलिस लाइन सहित सभी थानों में पौधरोपण किया जाए।

यह भी पढ़ें…खरगोन : उपजेल में लगा वैक्सीनेशन कैंप, 122 कैदियों को लगा वैक्सीन का पहला डोज

पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने पर्यावरण को शुद्ध रखने व प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए एमपी ब्रेकिंग न्यूज से बात से चर्चा की। उनका कहना है कि जिले को स्वच्छ, हरा-भरा तथा खुशहाल बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने एवं उसके नियमित देखरेख की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि उनका लक्ष्य है कि आज हमारा देश कोरोना महामारी (corona pandemic) में ऑक्सीजन (oxygen) के लिए जूझ रहा है। उसको देखते हुए पुलिसकर्मियों से कहा कि वह जिस भी थाने में रहें उस थाने में एक अपने नाम का एक वृक्ष लगाएं। इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि वहां से स्थानांतरण के पश्चात भी एक सामाजिकता का कार्य हमेशा जीवित दिखाई देता रहे। इसमें सभी पुलिसकर्मी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना परिसर व आसपास पौधरोपण करें। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र ने कहा कि पौधरोपण से पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तथा भूमिगत जल भी सुरक्षित रहेगा। यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए अति आवश्यक है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur