नाई ने एक ही कपड़े से कर दी दाढ़ी-कटिंग, गांव के छह लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

खरगोन | जिले में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। गुरुवार रात बड़गांव के छह और शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट में शहर की दो महिलाओं व गोगावां की तीन वर्षीय बच्ची में कोरोना संक्रमण मिला है। इनमें से शहर की 60 वर्षीय महिला की मौत हो चुकी है। बड़गांव से 6 केस एक ही गांव के हैं, गांव के एक नाई ने यह संक्रमण फैलाया है। नाई द्वारा संक्रमित कपड़े से कटिंग-शेविंग करने से लोगों में संक्रमण फैलने की बात सामने आई है|

जिले में संक्रमितों की संख्या अब 60 हो गई है। अब तक छह लोगों की मौत हुई है और सात लोग ठीक हुए हैं। बताया जा रहा है कि गत दिनों एक युवक इंदौर से गांव आया था। उसने एक नाई के यहां दाढ़ी बनवाई थी। जबकि इस युवक के पहले से ही सैंपल जांच के लिए गए हुए थे। जिसकी बाद में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसका इलाज भी हुआ और वह ठीक होकर घर भी पहुंच गया था। वहीं जिन लोगों ने भी नाई के यहां पहुंचकर दाढ़ी-कटिंग बनवाई थी जो इसके संपर्क में आए थे उनमें से भी पांच अप्रैल को 26 लोगो के सैंपल लिए गए थे जो जांच के लिए भेजे गए थे। उसमें से 17 लोगों की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आई थी जबकि शेष रहे नौ लोगों में से गुरुवार की रात आई रिपोर्ट में छह लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News