सिंगिंग थैरेपी से कोरोना मरीजों का मनोबल बढ़ा रहे डॉक्टर, कारगर साबित हो रहा तरीका

खरगोन, बाबूलाल सारंग। खुशनुमा माहौल भक्ति में तल्लीन मरीज और जुबान पर संकीर्तन यह दृश्य किसी मंदिर या धार्मिक स्थल का नहीं बल्कि सनावद के कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) सांई अस्पताल (Sai Hospital) का है। यहां भर्ती कोरोना मरीजों का मानसिक तनाव दूर करने के लिए डॉक्टरों की टीम ने एक अनोखा तरीका निकाला है। ट्रीटमेंट के साथ रोजाना एक घंटा सिंगिंग थैरेपी (Singing Therapy) भी दी जा रही है। यह प्रयोग बीस दिनों से हो रहा है। डॉक्टरों का दावा है की इस प्रयोग से नेगेटिविटी पूरी तरह खत्म होकर मरीज जल्दी रिकवर भी कर रहा है।

यह भी पढ़ें:-मदर्स-डे पर असहाय मां की मदद करने पहुंचे टीकमगढ़ विधायक, कहा हर महीने करेंगे 2 हजार की सहायता


About Author
Avatar

Prashant Chourdia