खरगोन : ऑक्सीजन सप्लाई नहीं करने वाली फर्म पर एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Published on -

खरगोन, बाबूलाल सारंग। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. दिव्येश वर्मा ने ऑक्सीजन सप्लाई नहीं करने वाली फर्म पर एफआईआर दर्ज कराई है। जिला अस्पताल में अनुबन्ध फर्म शिवम गैसेस, इंदौर संचालक के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-संस्कारधानी में जारी रहेगा लॉकडाउन, जरूरी चीजों को रहेगी छूट

डॉ. दिव्येश वर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई करने के लिए 9 अप्रैल को फर्म शिवम गैसेस से 321 डी- टाइप व एक बी टाइप के ऑक्सीजन के सिलेंडर रीफिलिंग कराने के लिए प्रदान किए गए थे। लेकिन ऑक्सीजन सप्लायर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग भ्रामक जानकारी दी जा रही थी। साथ ही उक्त वाहन चालक का मोबाइल भी बंद आ रहा है। वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव मरीजो की संख्या अधिक है ऐसी स्तिथि में ऑक्सीजन अतिआवश्यक है। फर्म द्वारा समय पर ऑक्सीजन सप्लाई नही करने और भ्रामक जानकारी देने से अस्पताल में कोई भी अप्रिय घटना निर्मित हो सकती है। इस कारण फर्म के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


About Author

Prashant Chourdia

Other Latest News