प्रत्याशियों ने लगाया मतगणना में गड़बड़ी और फर्जी मतदान का आरोप, SDOP ने दी समझाइश

Amit Sengar
Published on -

खरगोन, बाबूलाल सारंग। बडवाह जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत में मतदान भले ही बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न हुए हो। लेकिन मतगणना के दौरान कुछ बूथों पर मतपत्रों से छेड़छाड़ एवं फर्जी मतदान के आरोप हारे हुए प्रत्याशी लगा रहे है। शनिवार को बड़वाह कस्बा एवं बावड़ीखेड़ा पंचायत के ग्रामीण बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। बड़वाह कस्बा प्रत्याशी ने मतगणना प्रभावित करने एवं बावड़ीखेड़ा प्रत्याशी ने फर्जी मतदान की आशंका जताते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया। बड़वाह प्रत्याशी नीतू पति श्याम रावत ने कस्बा के बूथ क्रमांक 05,06 एवं 20 पर फिर से गणना की मांग की है।

यह भी पढ़े…सीएम शिवराज ने सिंगरौली में मोरवा व बैढ़न में किया रोड़ शो व सभा, कांग्रेस,आप पर साधा निशाना


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”