Khargone News : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अवैध हथियारों की तस्करी बड़े पैमाने पर बढ़ जाती है और इन हथियारों के चलते ही पुलिस की नींद भी उड़ी रहती हैं। खरगोन में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने और बड़े पैमाने पर कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाई की है। पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार का लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से तकरीबन 25 पिस्टल जब्त की। जब्त किए गए हथियारों की कीमत पांच लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने सोमवार को मामले का खुलासा किया है।
यह है मामला
पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को थाना गोगावां पर मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोगों के बीच में हाथ से बनी हुई अवैध पिस्टल एवं कारतूस की खरीद फरोख्त होने वाली है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीओपी संजु चौहान एवं थाना प्रभारी गोगांवा उप निरीक्षक प्रवीण आर्य के निर्देशन में पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर अपनी उपस्थिति छिपाकर देखा तो 2 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पुलिस गिरफ्त में आए व्यक्ति से उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम सतनामसिंह एवं अंतरसिंह निवासी सिगनुर थाना गोगावां बताया। दोनों की तलाशी लेने पर उसके पास से 25 नग अवैध पिस्टल तथा कट्टे मिले। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने अवैध पिस्टल ग्राम सिगनुर मे स्वयं द्वारा बनाकर बेचने की बात कही। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। थाना प्रभारी आर्य ने बताया कि गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने पर पता चला की दोनों के खिलाफ गोगावां थाने सहित भीकनगांव और चैनपुर थाने पर प्रकरण दर्ज है।