Khargone Crime News : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की बड़वाह तहसील के न्यायालय में न्यायाधीश के सुने घर में सेंध लगाने वाले दोनों चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया हैं। बताया जा रहा है कि यह दोनों चोर कैंपस के ही निकले, इन दोनों ने घर की पीछे की खिड़की से बंगले में प्रवेश कर सामग्री चुराकर पास में ही एसडीएम के पुराने खंडहर हो चुके बंगले में छुपा दिया था। पुलिस ने इन दोनों चोरों से ना सिर्फ चुराया गया माल बरामद किया, बल्कि इन्हें सलाखों के पीछे भी भेज दिया है।
यह है पूरा मामला
थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि पिछले माह 26 दिसंबर 2022 को बड़वाह न्यायालय की प्रथम न्यायधीश शुभ्रासिंह इंदौर से वापस आई तो उन्होंने अपने घर का ताला खोलने के लिए चाबी लक्ष्मी पति संतोष विश्वकर्मा निवासी नागेश्वर मंदिर के सामने को दी। लक्ष्मी ने घर के अंदर जाकर देखा तो दोनों कमरों का सामान अस्त – व्यस्त था और बैड रूम में रखी रजाई किचन में रखे इलेक्ट्रानिक इंडेक्सन, लंच बाक्स, पानी की तांबे की बॉटल, फ्रिज में रखे फल, ड्राय फुड और आलमारी में रखे तीन पर्स, एक चांदी के गणेश जी की मूर्ती ( 20 हजार रुपए) का सामान नहीं मिला। लक्ष्मी ने इसकी शिकायत बड़वाह थाने में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया । तब न्यायाधीश के सुने मकान में चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही थी ।
पुलिस ने की सख्ती से पूछताछ
गौरतलब है कि चोरी कि घटना को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी बड़वाह ने अलग – अलग टीम बनाकर चोरों की तलाश शुरू की। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वहीं कोर्ट परिसर में ही रहने वाले अंकित पिता भूरेसिंह सोलंकी और आनंद उर्फ अन्नु पिता जितेंद्र राव से पूछताछ की गई । शुरुआत में दोनों आनाकानी करते रहे। लेकिन बाद में पुलिस ने सख्ती से पूछा तो अंकित ने बताया कि दिसंबर 2022 के रात करीब 10.30 बजे न्यायाधीश महोदय के बंगले में पीछे लगी खिड़की से अंदर घुसकर अंदर से दरवाजा खोलकर आनंद को अंदर बुलाया। हम दोनों ने इलेक्ट्रानिक इंडेक्सन, लंच बॉक्स, पानी की तांबे की बॉटल, फ्रिज में रखे फल व ड्राय फुड और आलमारी में रखे तीन पर्स, एक चांदी के गणेश जी की मूर्ती चुराकर कोर्ट परिसर में पुराने खंडहर एसडीएम निवास में छिपा दिए थे।
खरगोन से बाबूलाल सारंग की रिपोर्ट