MP : लापरवाही पर एक्शन, शाखा प्रबंधक-रोजगार सहायक सहित 3 निलंबित, 39 पंचायत सचिवों को नोटिस जारी

MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों (MP Employees) पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। लगातार भ्रष्ट और काम के प्रति लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस (notice) जारी किए जाने अथवा उन्हें पद से निलंबित (suspend) किया जा रहा है। इसी बीच बड़ी कार्रवाई हरदा जिले में की गई है। दरअसल हरदा जिले में कलेक्टर ऋषि गर्ग द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। वही कलेक्टर गर्ग ने इस मामले में कमला पंचायत के सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही ग्राम रोजगार सहायक को भी उनके पद से अलग कर देने के निर्देश दे दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक कलेक्टर द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी संबंधित लिस्ट तैयार नहीं किया गया था। इसके साथ ही साथ अवैध तरीके से पाइप लाइन लगाकर सिंचाई के लिए पानी लिफ्ट करने की शिकायत सहित अन्य शिकायतों पर कलेक्टर ऋषि गर्ग द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi