थाने में हुई संगीत संध्या, मानसिक तनाव कम करने के लिये संगीत को बनाया ज़रिया

खरगोन/त्रिलोक रामणेकर

खरगोन जिले के सनावद नगर में कोरोना के कारण जारी लॉक डाउन के बीच पिछले 1 माह से नगर एवं कस्बे में सेवा देने वाले पुलिस कर्मियों के मानसिक तनाव एवं कार्य के बाद वातावरण बदलने के उद्देश्य से संगीत संध्या का आयोजन हुआ। यहां नायब तहसीलदार सुखदेव डाबर एवं कृष्णा पटेल सहित थाने के अधिकारी एवं जवानों ने करीब 1 घंटे तक अलग-अलग वाद्य यंत्रों पर संगीत का आनंद लिया।

सनावद टीआई राजेन्द्र सोनी ने बताया कि थाने के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना के कारण अलग-अलग जगहों पर कार्य कर रहे हैं। इसके बाद ड्यूटी का दबाव एवं मानसिक तनाव को दूर करने के लिए यह संगीत संध्या का आयोजन किया गया। जिसके बाद सभी ने आनंद की अनुभूति की। इस आयोजन में सेक्सोफोन और ढोलक के साथ अलग अलग गीत एवं देश भक्ति के तराने सुना कर कलाकारों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News