Fri, Dec 26, 2025

खरगोन में कलेक्टर भवन बनकर हुआ तैयार, गुरूवार को सीएम करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

Written by:Harpreet Kaur
Published:
खरगोन में कलेक्टर भवन बनकर हुआ तैयार, गुरूवार को सीएम करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

खरगोन, बाबूलाल सारंग। खरगोन में नवनिर्मित कलेक्टर भवन (Collector Building) बनकर तैयार हो चूका है। जिसका मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) गुरूवार को सुबह 11 बजे वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। साथ ही 70 उद्योगों का भी लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे, बतादें कि इन उद्योगो में 259 करोड़ का पूंजी निवेश होगा जिससे 5 हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।

यह भी पढ़ें….पुलिसकर्मी सड़क पर उतरे, गीत गाकर दिया कोरोना से बचाव का संदेश

गुरूवार 8 अप्रैल को सीएम सुबह कलेक्टर भवन के लोकार्पण के साथ-साथ जिले के 70 उद्योगों का भी लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इनमें 2 उद्योग मेसर्स श्रीवरद पॉलीफेब प्रालि निमरानी एवं मेसर्स केएनडी फार्मा खलबुजुर्ग निमरानी का लोकार्पण शामिल है। बतादें कि नवीन परिसर भवन के लिए प्रशासकीय परमिशन मिलने के बाद 13 करोड़ 71 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई थी। जिसके बाद 2017 के जनवरी महीने में इस भवन को बनाने की शुरुआत हुई थी। जो 5 साल तीन महीने में बनकर तैयार हुआ है। और कल यानी गुरुवार को उसका लोकार्पण होना है।

जानकारी के अनुसार यह कलेक्टर कैंपस लगभग 3 एकड़ में फैला है। जिसमें 7500 स्कवेयर मीटर में शानदार कलेक्टर भवन बना है। वही कैंपस में ईव्हीएम गोडाउन भी बनाया गया है। इस नव निर्मित कलेक्टर परिसर में तीन फ्लोर होंगे। जहां ग्राउंड फ्लोर पर 25 कक्ष व हॉल होंगे वही फर्स्ट फ्लोर पर 23 कक्ष व हॉल और सेकंड फ्लोर पर 27 कक्ष व हॉल बने है। जहां कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं के अलावा 17 और विभागों का ट्रांसफर होगा।

छत पर लगे है सौलर पेनल
नए कलेक्टर भवन में बिजली बचाने के लिए छत पर सौलर पेनल (Solar panel) भी लगाए गए है। अक्षय ऊर्जा अधिकारी राजेंद्र गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि नए भवन में 60 किलोवॉट के सौलर पेनल लगाए गए है, जो प्रतिदिन 240 यूनिट बिजली का निर्माण कर सकेंगे। इससे 7200 यूनिट का प्रतिमाह बचत हो पाएगी। इसकी अनुमानित लागत 50 हजार रूपए प्रतिमाह होगी। लगाए गए सौलर पैनलों की लागत 40 लाख रूपए है। लोकार्पण कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद सहित सभी विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष भी शामिल होंगी।

इन विभाग के होंगे नवीन भवन में ट्रांसफर
नवीन कलेक्टर भवन के ग्राउंड फ्लोर पर कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाएं एवं जनसुनवाई, जनरल रिकार्ड रूम, लोकसेवा, खाद्य विभाग, जनसंपर्क विभाग, एनआईसी एवं कोषालय विभाग रहेंगे। वहीं अपर कलेक्टर व समस्त डिप्टी कलेक्टर, कलेक्टर के पीए, अधीक्षक एवं स्वयं कलेक्टर का कमरा पहले फ्लोर पर होगा। और पैंट्री व मीटिंग हॉल भी इसी मंजिल पर होगा। जबकि सेकंड फ्लोर पर महिला एवं बाल विकास, निर्वाचन कार्यालय, पीआईयू, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, पीओ डूडा, खनिज, भू-अभिलेख एवं श्रम विभाग संचालित होंगे।

यह भी पढ़ें….मोरवा में कलेक्टर व एसपी उतरे सड़कों पर, कोरोना नियमों का पालन नहीं करने वालों का काटा चालान