MP News : मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत व जनपद पंचायत सदस्य एवं पंच-सरपंचों के रिक्त पदों को भरने के लिए त्रि-स्तरीय पंचायतों के उपनिर्वाचन 2023 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। बता दें कि त्रि-स्तरीय पंचायतों में 30 नवंबर 2023 की स्थिति में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। खरगोन जिले में 360 पंच एवं 03 सरपंच के रिक्त पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रारंभ होगी। रिक्त स्थानों वाली पंचायतों में आचार संहिता लागू हो गई है जो 11 जनवरी 2024 तक प्रभावी रहेगी।
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित उप निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार आगामी 15 दिसंबर को त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन की सूचना, आरक्षण एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना प्रारंभ कर दिया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2023 को दोपहर 03 बजे तक रहेगी। प्रत्याशियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 23 दिसंबर को किया जाएगा। चुनाव नहीं लड़ने वाले प्रत्याशी 26 दिसंबर को दोहपर 03 बजे तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यक होने पर 05 जनवरी 2024 को मतदान कराया जाएगा।
9 जनवरी को घोषित होंगे चुनाव परिणाम
मतदान दिवस 05 जनवरी 2024 को पंच के मतो की गणना मतदान के उपरांत की जाएगी। सरपंच के मतो की गणना 09 जनवरी की ब्लॉक मुख्यालय पर प्रातः 08 बजे से की जाएगी। सरपंच के निर्वाचन के लिए ईव्हीएम का उपयोग किया जाएगा, जबकि पंच के निर्वाचन के लिए मतपत्र का उपयोग किया जाएगा।
किन पंचायतों में सरपंच के पद रिक्त
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की 03 गाम पंचायतों में सरपंच के पद रिक्त है। इनमें गोगांवा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बीड़ बुर्जुग, बड़वाह विकासखण्ड की ग्राम पंचायत खंगवाड़ा एवं कसरावद विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बलगांव में सरपंच का पद रिक्त है।
खरगोन से बाबूलाल सारंग की रिपोर्ट