खरगोन, डेस्क रिपोर्ट। खरगोन में अब 9 मई से कालेज की परीक्षा तय टाइम टेबल के अनुसार होगी, गौरतलब है कि खरगोन में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुए दंगों के चलते पूरे शहर में कर्फ्यू लगाया गया था जिसके बाद खरगोन में स्कूल और कालेजों की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी, अब 24 दिनों बाद खरगोन शहर से पूरी तरह से कर्फ्यू हटा लिया गया है, प्रशासन ने बुधवार शाम को जारी किए गए आदेशानुसार शहरी क्षेत्र से कर्फ्यू हटा लिया है। कर्फ्यू के हटने से अब कॉलेज में 9 और 11 मई को होने वाली परीक्षाएं निर्धारित समय पर होगी। कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षा 9 मई और 11 मई को पूर्व निधारित तारीखों पर ही होगी। इसके साथ ही शासकीय विधि महाविद्यालय खरगोन की परीक्षाएं भी 9 मई से शुरु होगी।
यह भी पढ़ें…. जबलपुर के शक्ति भवन में आज मध्य प्रदेश विद्युत विभाग का मंथन शुरू हुआ
बताया जा रहा है की खरगोन में दंगों के बाद आमजन जीवन तो अस्तव्यस्त हुआ ही इसके साथ ही स्कूल कालेज की परीक्षाओं को भी स्थगित करना पड़ा, कर्फ्यू के दौरान 11 से 27 अप्रैल के बीच बी ए और बीकाम के द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं हो पाई। कर्फ्यू के दौरान प्रभावित हुई परीक्षा के लिए कॉलेज प्रबंधन द्वारा जल्द ही टाइम टेबल जारी कर परीक्षाएं आयोजित कराई जाएगी। फिलहाल खरगोन में हालत सामान्य होने के बाद लोगों ने चैन की सांस ली है।