खरगोन में सामने आया ब्लैक फंगस का पहला मामला

खरगोन, ब्लैक फंगस

खरगोन, बाबूलाल सारंग। खरगोन जिले के अन्तर्गत ब्लैक फंगस (black fungus) यानी म्यूकर माइकोसिस (mucormycosis) का संभवतः जिले में पहला मामला झिरन्या में सामने आया है । ग्राम मारूगढ़ के एक युवा कोरोना संक्रमण से अपना इलाज करवा कर उससे निजात पाने की कगार पर ही था। लेकिन उसे आंखों (eyes) में कुछ परेशानी हुई तो तुरन्त झिरन्या शासकीय चिकित्सालय पर पहुंचा जहाँ ड्यूटी दे रहे मेडिकल ऑफिसर दीपक शस्त्रे व दीपक जायसवाल ने संयुक्त रूप से निरक्षण किया तो प्रथम दृष्टया उन्हें ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई दिए । जांच के लिये किसी अच्छे नेत्र विशेषज्ञ (eye specialist) के लिए सलाह के बाद उक्त युवा खण्डवा (khandwa) दिखाने गया जहां पर डॉ गुरदीपसिंह उबेजा की जांच के उपरांत ब्लैक फंगस की पुष्टी हुई है। जिसकी जानकारी झिरन्या चिकित्सालय द्वारा दी गई, जहां से जिला प्रशासन खरगोन को सूचना दी गई है ।

यह भी पढ़ें… अब मोटापे को मिटाने वाला आ गया इंजेक्शन!


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News