I.N.D.I.A Alliance: स्थानीय स्तर पर 20 अप्रैल को इंदौर में होगी I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक, पांच से ज्यादा दलों को भेजा गया न्यौता

इंदौर में 20 अप्रैल को I.N.D.I.A गठबंधन अपनी बैठक आयोजित करने जा रहा हैं। जिसमें सभी बड़ी पार्टियों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को न्योता दिया गया है।

Rishabh Namdev
Published on -

I.N.D.I.A Alliance: देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हर तरफ चर्चा चल रही हैं। दरअसल इस बार देश में सात चरणों में चुनाव होना हैं। वहीं पहले चरण के चुनाव कल यानी 19 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। जिसमें देश के कई राज्यों में मतदान होना हैं। दरअसल इस बार देश में चुनाव बहुत खास हैं। खास इसलिए हैं क्योंकि इस देश में विपक्ष की आवाज एकजुट नजर आएगी। देश में इस बार एनडीए बनाम I.N.D.I.A गठबंधन देखने को मिलेगा।

वहीं अब इंदौर लोकसभा क्षेत्र में ऐसा पहली बार होने जा रहा हैं जब लोकसभा चुनावों में गठबंधन की आवाज भी मजबूती से सुनाई दे रही है। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन की गूंज तो सुनाई दे ही रही हैं लेकिन अब इंदौर में भी अपनी ताकत दिखाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

बैठक 20 अप्रैल को आयोजित की जाएगी:

इसी कड़ी में अब इंदौर में I.N.D.I.A गठबंधन की पहली बैठक 20 अप्रैल को आयोजित की जाएगी, जिसमें स्थानीय स्तर पर कई दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लेने वाले हैं। जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल शनिवार को श्रम शिविर में I.N.D.I.A गठबंधन द्वारा गठित समन्वयक जितेंद्र सिंह ठाकुर ने बैठक की सूचना भेजी है, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं से भाजपा को परास्त करने और तानाशाही के खिलाफ रणनीतिक बातचीत करने के लिए सहयोग का आग्रह किया गया है।

स्थानीय उम्मीदवार के समर्थन की बात की जाएगी:

दरअसल इस बैठक में I.N.D.I.A गठबंधन द्वारा कांग्रेस के स्थानीय उम्मीदवार का समर्थन और काम करने की योजना बनाने की बात की जाएगी। जानकारी के अनुसार बैठक में आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीएम, समाजवादी पार्टी, सोशलिस्ट पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों को बुलाया जाएगा। वहीं इस बैठक के माध्यम से चुनावी सहयोग के साथ सुझाव भी मांगे जाएंगे।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News