Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को सागर में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित, पढ़ें खबर

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा जमकर प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। वहीं इसी कड़ी में 24 अप्रैल को मध्यप्रदेश के सागर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चुनावी सभा करने जा रहे हैं।

Rishabh Namdev
Published on -

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हुई, वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को सागर में एक सभा को संबोधित करने का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी मकरोनिया के लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में सभा को संबोधित करने जा रहे हैं। वहीं उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर सागर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तैयारियों की शुरुआत कर दी है।

दरअसल सागर क्लस्टर प्रभारी और पूर्व मध्य प्रदेश गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, खुरई विधायक और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, सागर विधायक शैलेंद्र जैन सहित अन्य बीजेपी नेता सागर के बड़तूमा पहुंचकर पीएम सभा स्थल का निरीक्षण करने गए थे।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।