इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। महाकाल लोक (Mahakal Lok) के लोकार्पण के लिए कल यानी 11 अक्टूबर के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी का इंदौर और उज्जैन का दौरा है। उनके आने से पहले ही और और उज्जैन मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ-साथ राह रोशन कर दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी 11 अक्टूबर के दिन उज्जैन से इंदौर सड़क मार्ग से लौट सकते हैं। ऐसे में उनकी यात्रा को देखते हुए करीब 50 किलोमीटर लंबे मार्ग को रोशन कर दिया गया है।
Ujjain: PM Modi के काफिले में शामिल है वायुसेना के ये 3 हेलीकॉप्टर, जानें खासियत
इसके लिए करीब 600 नए खंबे लाइट के लगाए गए हैं। दरअसल, अब तक उज्जैन से इंदौर तक का मार्ग शाम के वक्त अंधेरे से डूबा हुआ रहता था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी के दौरे को देखते हुए इस पूरे मार्ग को यानी 50 किलोमीटर लंबे मार्ग को लाइटों से रोशन कर दिया गया है। कल इस पूरे मार्ग पर काफी ज्यादा लाइटिंग देखने को मिलेगी। दरअसल, उज्जैन जिले के गांव से लगी मुख्य सड़कों पर लगभग 600 नए लाइट के खंभे लगाए गए हैं।
कंपनी ने पूरे मार्ग पर बिजली लाइनों का इंतजाम भी कर लिया है। मात्र 5 दिनों के अंदर इस कार्य को पूरा कर दिया गया है। इस नजारे को देखकर इंदौर से उज्जैन मार्ग के बीच में रहने वाले गांव वासी भी काफी ज्यादा खुश है। क्योंकि जो काम वर्षों से नहीं किया जा रहा था, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी के आगमन पर कर दिया गया है। इंदौर जिले की सीमा में लगभग 400 और उज्जैन जिले की सीमा में 200 पोल लगाए गए है। बिजली कर्मचारियों, अधिकारियों की विशेष ड्यूटी भी मार्ग पर लगाई जा रही है।